सलमा सुल्तान मर्डर मिस्ट्री। फरार आरोपी मधुर साहू का बिलासपुर कनेक्शन। सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया का नर कंकाल खोजने का प्रयास सराहनीय। परंतु अब आरोपी मधुर साहू की गिरफ्तारी जरूरी। 30 मई 2023 को आरोपी ग्राम बरसाही में कार छोड़कर हुए थे फरार : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min readबिलासपुर (07 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] सन 2019 से दर्री थाने के विकासनगर एसईसीएल कॉलोनी में रहने वाली एवं स्थानीय न्यूज़ चैनल में काम करने वाली एंकर सलमा सुल्तान का नर कंकाल सारी तकनीक के बावजूद अभी तक बरामद नहीं हो पाई। लापता सलमा सुल्तान की फाइल दर्री थाने में दबी हुई थी। परंतु सीएसपी ( ट्रेनी ) रॉबिंसन गुड़िया के सीएसपी पद पर चार्ज लेते ही बंद फाइल खोली गई। और लापता सलमा सुल्तान के विषय में पतासाजी शुरू की गई। तो ज्ञात हुआ कि कोरबा का एक जिम ट्रेनर अधुर साहू ने सलमा सुल्तान का मर्डर कर कुसमुंडा के बेलेगरी नाला पुल के आगे गाड़ दिया था। अब यहां फोरलेन बन गया है। खोदने एवं सलमा सुल्तान का 5 वर्ष से जमीन में दबे कंकाल बरामद करने की सारी तकनीक अर्थात इमेज इंटेंसिफाइंग प्रोसेस फेल हो गई है। डायरेक्टरेट ऑफ माइन्स सेफ्टी (डीजीएमएस ) के एक्सपर्ट से हमने राय ली तो उन्होंने बताया कि यह तकनीक 3 माह पहले दबाई गई लाश और उस पर कोई कंक्रीट लेयर ना हो तो ऐसी स्थिति में इमेज इंटेंसिफाई यूनिट काम करती है। अब दिशाहीन खोदाई को रोककर विगत 30 मई 2023 ग्राम बरसाही में अपनी कार छोड़कर भागने वाले आरोपी अधूर साहू को गिरफ्तार करना अत्यंत आवश्यक है वह वही बताएगा कि क्राइम सीन कहां है ? जानकारी आ रही है कि अभी कुछ दिन पहले आरोपी अधूर साहू बिलासपुर आया था। वह अपने परिजनों से मोबाइल से बात नहीं कर रहा है। परंतु उसके परिजनों को आरोपी के विषय में सब कुछ पता है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]