यश साहू मर्डर मिस्ट्री। बिलासपुर के कोचिंग सेंटर बना मौत का पनाहगार। यश का दोस्त हार्दिक बंसल हत्यारों के दबाव में बोल रहा है झूठ। कुछ ही घंटों में होंगे हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min readबिलासपुर (08 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] 6 जून 2023 के दोपहर के 2:30 बजे के करीब सिरगिट्टी टर्निंग प्वाइंट गुंबर पेट्रोल पंप के पास कार से फेंकी गई कोचिंग स्टूडेंट यश साहू के रहस्यमय मौत से पर्दा उठते जा रहा है। इसमें मृतक यश साहू से प्रेम संबंध बनाने वाली चकरभाटा क्षेत्र की एक युवती पर ट्रायंगल लव एवं मर्डर प्लान बनाने का संदेह जताया जा रहा है। हालांकि कुछ ही घंटों में हत्यारे पुलिस कस्टडी में होंगे। परंतु एक विचारणीय विषय यह है कि आखिर बिलासपुर कोचिंग सेंटर में आकर पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हत्या एवं आत्महत्या का शिकार क्यों हो रहे हैं? पटेल ट्यूटोरियल कोचिंग कर रही भिलाई सेक्टर 9 की युवती प्रियंका सिंह की हत्या बर्बर तरीके से उसके ही एक बिलासपुर के दोस्त राकेश साहू ने कर उस की डेड बॉडी को अपने कार सेंट्रो की हुंडई Cg 10F 3472 में रखकर कस्तूरबा नगर में कार को खड़ी कर दिया था। इसी तरह कोरबा से आई एक लड़की दयालबंद के कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी और घनघोर रात में अकेले रतनपुर के लिए निकली और वही डैम में जाकर आत्महत्या कर ली। इसी तरह बिलासपुर में कोचिंग करने आए छात्र-छात्राओं की असमय मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। और अब अंबिकापुर जिले के लखनपुर निवासी किराना व्यवसाई राजेश साहू का एकमात्र पुत्र यश साहू मंगला चौक के पास स्थित आईएएस अकादमी में कलेक्टर बनने आए थे। परंतु लोकल युवती से प्यार करने की उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी और कुछ घंटे लावारिस लाश का ढेर बनकर हाईवे में पड़ा था। यश अपने कोचिंग के लिए मंगला के चंद्र विहार कॉलोनी में रूम किराए पर लिया था। उसी कोचिंग सेंटर में हत्या का षड्यंत्र रचने वाली युवती भी पढ़ती थी। यश का एक दोस्त हार्दिक बंसल से पुलिस पूछताछ कर रही है। परंतु उसके ऊपर हत्यारों का दबाव है इस कारण उसके द्वारा दिया गया कथन मैच नहीं हो रहा है। यश साहू एक संपन्न परिवार का लड़का था। इस कारण युवती ब्लैकमेल भी कर रही थी। हत्यारों का यह दुस्साहस तो देखें सामान्यतः बड़े से बड़े हत्यारे लाश को ठिकाने लगाने के लिए रात एवं सुनसान जगह की तलाश रहती है परंतु यश की लाश दिनदहाड़े सार्वजनिक जगह पर फेंक दी गई थी। कुछ ही घंटों में हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे और वही बताएंगे कि हत्या का कारण, क्राइम सीन, हत्या में कितनी गाड़ी का उपयोग हुआ, लाश कैसे फेंकी गई? और मास्टर माइंड के संबंध में जानकारी आएगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )