बिलासपुर के मंगला स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी के फर्जी सर्टिफिकेट धारी रजिस्ट्रार विजय गाढ़ोरिक एंड कंपनी ने 124 व्यक्तियों से स्टडी सेंटर दिलाने के नाम से की करोड़ों की ठगी। नवागढ़ के हृदय प्रसाद साहू ने पैसे वापसी पर महर्षि के छत से कूदकर जान देने की थी कोशिश। नीलेश पटेल गाढ़ोरिक के चक्कर में आकर बन गया हत्यारा : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min readबिलासपुर (10 जून 2023)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] एन एस यू आई के छापे मारी के बाद मंगला स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी के फर्जीवाड़े की पोल खुलता ही जा रहा है। जानकारी आ रही है कि इसी यूनिवर्सिटी में फर्जी दस्तावेज के सहारे अपनी शैक्षणिक डिग्री हासिल करने वाले महर्षि यूनिवर्सिटी मंगला के रजिस्ट्रार विजय गाढ़ोरिक एंड कंपनी पूरे छत्तीसगढ़ में स्टडी सेंटर दिलाने के नाम से कई करोड़ की ठगी की है। अभी 124 व्यक्तियों की लिस्ट आई है। लिस्ट और लंबी होने वाली है। इसके शिकार बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, नवागढ़, रायपुर, भिलाई, जशपुर, कांकेर, किरुंदल सहित और भी कई कंप्यूटर सेंटर के मालिक हैं। जिनका बकाया आज तक वापस नहीं हुआ। जांजगीर-चांपा जिले के नवागांव के कंप्यूटर सेंटर के मालिक हृदय कुमार साहू को महर्षि यूनिवर्सिटी स्टडी सेंटर दिलाने के नाम से विजय गाढ़ोरिक ने कई लाख की ठगी किया था। मंगला स्थित कार्यालय में जब पहुंचकर श्री साहू ने रकम वापस मांगा और नहीं देने पर वे महर्षि यूनिवर्सिटी के छत से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने के बाद कुछ पैसे वापस किए परंतु अभी बड़ी अमाउंट वापस नहीं हुए। जांजगीर-चांपा निवासी निलेश कुमार पटेल जिसने गांव से उधारी लेकर कई लाख रुपए महर्षि यूनिवर्सिटी के विजय गाढ़ोरिक को स्टडी सेंटर के लिए दिए थे स्टडी सेंटर भी नहीं मिला। और गांव में जिससे वह उधारी लिया था वह बार-बार तगादा कर रहा था गुस्से से एक दिन निलेश ने उसकी हत्या कर दी वर्तमान में वह जेल में सजा काट रहा है। महर्षि यूनिवर्सिटी के फर्जी रजिस्ट्रार विजय गाढ़ोरिक के चक्कर में पड़ कर सभी परेशान हो गए हैं। विश्वविद्यालय नियामक आयोग का यह स्पष्ट आदेश है की महर्षि यूनिवर्सिटी मंगला किसी को भी स्टडी सेंटर आवंटित न करें। परंतु यह यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़े से बाज नहीं आ रहा है। प्रतिदिन कुछ ना कुछ घटना वहां घट रही है काफी शिकायतें शासन एवं प्रशासन के पास भी है परंतु इस यूनिवर्सिटी एवं वहां कार्यरत तथाकथित व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। चिटफंड कंपनी जैसा यहां के सर्वे सर्वा व्यक्ति, कंप्यूटर सेंटर के मालिकों के साथ ठगी करने में व्यस्त है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)