एसईसीएल सिर्फ वित्त वर्ष में उत्पादन 182 एम टी ही नहीं किया बल्कि एफ वाय 23 में 150 मिलियन टर्न रिकॉर्ड उत्पादन कर क्लब में शामिल हुआ। कोयला खान क्षेत्र में अत्याधुनिक पुलिस थानों की स्थापना से अपराध गढ़ी झगड़ा खांड, लेदरी, खोंगा पानी में आतंक फैलाने वाले वंशराज गैंग,अगस्तुत एवं रशीद गैंग को झगड़ा खांड पुलिस ने नेस्तनाबूद किया : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
1 min readबिलासपुर (19 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय विशाल मात्रा में कोयला उत्पादन करने के साथ ही राज्य शासन, नगर निगम बिलासपुर सहित जनउपयोगी कार्यों में भरपूर सहयोग किया। जब कोविड-19 के महामारी का समय था। अचानक सिम्स एवं जिला चिकित्सालय को ऑक्सीजन प्लांट लगाने की आवश्यकता पड़ी ऐसी विषम परिस्थिति में नगर विधायक शैलेश पांडे एसईसीएल गए परंतु एसईसीएल प्रबंधन ने श्री पांडे को खाली हाथ नहीं लौटाया बल्कि आम जनता की परेशानियों को देखते हुए भर पुर आर्थिक मदद की। जिससे सिम्स में विशेष रूप से बनाए गए कोविड-19 वार्ड के लिए पृथक ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हो सकी। एसईसीएल का सहयोग जिला चिकित्सालय को भी भरपूर मिला। एफ वाई 23 में 150 मिलियन टन रिकॉर्ड उत्पादन करने वाले एसईसीएल मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने चालू एवं बंद कोयला खदानो में रहने वाले कर्मचारियों, उनके परिवारों एवं अन्य नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा की काफी चिंता है। इस कारण खदान क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना बनाने के लिए पर्याप्त जगह आवंटित किया। जिससे पुलिस चौकी की जगह एक बड़े थाने का निर्माण हो गया। और उसमें अत्याधुनिक संचार साधन भी लग गए। आतंक के पर्याय बन चुके दो गैंग कोरिया जिले के हसदो कोयला खान क्षेत्र के झगड़ा खांड कोयला क्षेत्र में अपना साम्राज्य कायम किया था। जिसमें एक बेहद आबादी बसती है। इसमें झगड़ा खांड, लेदरी, खोंगापानी की कोयला खदान बंद पड़ी है। यह मनेंद्रगढ़ से लगा है। यहां के अपराधिक गैंग बंसराज गैंग लेदरी में गैंगस्टर रशीद गैंग और अगस्तूत गैंग आम आदमियों को परेशान कर रखा था। कॉलियरी के आदमी जब मनेंद्रगढ़ में खरीदी करने जाते थे तो यही गैंग लूट पाट एवं मारपीट करते थे। झगड़ा खांड के 7 नंबर दफाई में एक छोटी सी पुलिस चौकी थी। जो कि इतने बड़े क्षेत्र के अपराध नियंत्रण में असफल थी। एस