पुलिस एवं आबकारी के एक्शन के बाद होटल, ढाबे एवं सार्वजनिक स्थल पर शराब की नो एंट्री। बिगड़े नवाब जादे शहर के बाहर सुने अपार्टमेंट में शराब की बोतलें एवं जुटा रहे हैं अय्याशी का सामान। एसके द्विवेदी सहा. आबकारी अधिकारी ने हमें बताया कि दिन रात हो रही है चेकिंग : तपन गोस्वामी [ editor-in-chief ]
1 min readबिलासपुर (20 जून 2023 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] बीती रात बिलासपुर रायपुर हाईवे मार्ग में स्थित प्रतिष्ठित फैमिली ढाबा के संचालक एवं उनके किचन टीम ने मिलकर देर रात हाईवे पर शहर के बिगड़े नवाबजादो द्वारा शराब खोरी एवं एसईसीएल के कुसमुंडा खान में कार्यरत अधिकारी के परिवार को कार पार्किंग को लेकर विवाद करने से रोका। इतने में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी आ गई तो शहर के सारे बिगड़े नवाब फरार हो गए। देर रात बार खोलकर रखना और इसके बाद शहर के गैंगस्टरो का आपस में खूनी संघर्ष की घटना को देखते हुए पुलिस एवं आबकारी विभाग काफी सख्ती बरती है। और इसके बाद शहर की बिगड़े नवाबजादे कही अज्ञेय नगर के सुने मकान में शराब खोरी एवं अय्याशी करने के बाद पुलिस रेड में पकड़े जाने के कारण शहर के अब यह बिगड़े नवाब जादे का अय्याशी का अड्डा बना राजकिशोर नगर स्मृति बन के बगल में सुना पड़ा मकान जिसमें सामने से ताला लगा है परंतु पीछे की तरफ से पूरे रात भर आना जाना चालू रहता है। इसी तरह व्यापार विहार में शहर के बहुचर्चित एक कॉलोनाइजर का खाली बड़ा मकान एवं ऑफिस। इसी तरह उसलापुर के पुल एंड पर बना अपार्टमेंट, तोरवा पुल के पास बना अपार्टमेंट एवं मोपका स्थित खाली पड़ा अपार्टमेंट। में रात भर शहर के बिगड़ैल नवाबों की दारु खोरी एवं अय्याशी चलती है। इससे कॉलोनी वासी भी परेशान है। रात के 12 बजे के बाद शहर में शराब की बिक्री के संबंध में आज हमने सहा. जिला आबकारी अधिकारी एसके द्विवेदी से जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि देर रात कोई भी बार खुला नहीं रहता है। होटल, लाँज, ढाबा में गुपचुप चल रही शराब खोरी की जानकारी आने पर आबकारी टीम तुरंत वहां छापा मारती है। और शराब की जब्ती करती है। अब शहर के बिगड़े नवाब शहर से कुछ दूर खाली पड़े अपार्टमेंट्स को अपना निशाना बना रही है।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )