Recent Posts

21 जून 2023 को जारी पुलिस भर्ती लिस्ट पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में छग शासन ने दायर की केबियट। राजनैतिक दलाल परेशान। सूबेदार, एसआई एवं प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर पर हुई भर्ती : तपन गोस्वामी [ editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (22 जून 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] चाहे कोई भी राजनैतिक दल सत्ता पर रहे सरकारी भर्ती पर जमकर दलाली चलती है। इसमें राजनीतिक पार्टी के स्वयंभू नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। सबसे अधिक दलाली पुलिस भर्ती में चलती है। क्योंकि काफी संख्या में पुलिस के जवान की भर्ती की जाती है। अभी जिस पुलिस भर्ती पर राज्य शासन में कैबिएट दायर की उसमें 975 पद हेतु कुल 20 हजार 618 परीक्षार्थी हिस्सा लिए थे। पुलिस की नौकरी में युवाओं का काफी क्रेज हुई है। और इसी का फायदा उठाकर शहर एवं गांव के नेता रूपी दलाल रायपुर पी एच क्यू एवं मंत्रालय में अपनी ऊंची पहुंच का झांसा देकर युवाओं से नौकरी लगाने के नाम से भारी रकम की ठगी करते हैं। और लिस्ट में नाम ना होते देख हाईकोर्ट में रिजल्ट के खिलाफ पिटीशन दायर कर देते हैं। जिससे रिजल्ट विवादित हो जाता है। और दलालों का मजा हो जाता है। परीक्षार्थी द्वारा पूछे जाने पर दलाल कहता है कि आपका नाम सिलेक्शन लिस्ट में है। और आप एस आई बन गए हैं परंतु स्टे लगा है। और स्टे के हटते ही आपकी जॉइनिंग हो जाएगी। परंतु ऐसा कुछ नहीं होता है ना तो स्टे हटती है और ना जोइनिंग मिलती है। इस तरह दलाल लाखों रुपए डकार लेता है यही स्थिति व्यापम द्वारा 21 सितंबर 2023 को आयोजित प्लाटून कमांडर, सूबेदार एवं एस आई के 975 पदों के भर्ती में हुई। इसमें कुल 20 हजार 618 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के बाद पूरे राज्य में राजनैतिक एवं नौकरी के नाम से ठगी करने वाले दलाल सक्रिय हो गए थे। परीक्षार्थियों के घर का पता लगाकर दलाल उनके घर पहुंच कर उनसे सौदा किए। पुलिस मुख्यालय को पुलिस भर्ती में हो रही करोड़ों रुपए की दलाली के के संबंध में सूचना मिली थी। और यह भी सूचना मिली की पहले की परीक्षाओं की तरह एक गैंग हाईकोर्ट में पुलिस भर्ती रिजल्ट के खिलाफ निश्चित तौर पर स्टे लगाएगा। जिससे वह गरीब बच्चे जिनका सिलेक्शन लिस्ट में नाम है वह प्रभावित हो जाएंगे। कल ही कलेक्टर बिलासपुर की ओर से छ ग हाई कोर्ट के महाधिवक्ता के माध्यम से पुलिस भर्ती लिस्ट के पक्ष में केविएट दायर कर दिया गया। कैबियट दायर होने की बात सुनकर दलाल परेशान है। क्योंकि उन्हें मालूम है कि जो सिलेक्शन लिस्ट सरकार के पास है वह। जल्द ही जारी कर दी जाएगी। लिस्ट जारी होने के बाद दलालों के घर में धमाचौकड़ी मचाने वाली है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज नेट वर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *