कोनी स्थित मल्टी स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण में अब गति आएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं एमपी अरुण साव, पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने निर्माण का जायजा लिया। केंद्र सरकार ने 200 करोड़ की राशि स्वीकृत की। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (26 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] बिलासपुर वासियों एवं आसपास के बृहद ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को अब कैंसर इलाज के लिए महंगे चिकित्सालय का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। रेडिएशन के साथ ही कीमोथेरेपी अब बिलासपुर के कोनी स्थित नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल में उपलब्ध होगी। इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव, पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय का अवलोकन किए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नागरिकों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए कोनी स्थित मल्टी स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इस चिकित्सालय के लिए केंद्र सरकार ने 200 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। अरुण साव ने कहा कि इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल निर्माण के लिए राज्य सरकार की सहयोग राशि 80 करोड़ रुपए की राशि भी शामिल होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। जिले में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। यह सबके लिए गौरव की बात है। देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। केंद्र सरकार एयरपोर्ट एवं रेल्वे सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी अनेक योजनाओं का क्रियानवन कर रहे हैं। केंद्र सरकार शहर के साथ-साथ गांव में भी पक्की सड़कों का जाल फैलाने का महत्व पूर्ण काम कर रही है। कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अन्य पदाधिकारी तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, विक्रम सिंह, राजेंद्र अग्रहरि, रोशन सिंह, मनीराम ध्रुव, शैलू गोरख आदि उपस्थित थे। बिलासपुर सांसद अरुण साव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल के अवलोकन के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )