भारतीय जनता पार्टी की विशाल आमसभा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भ्रष्टाचार के बादशाह है। कोल घोटाला, जमीन घोटाला, शराब घोटाला सब कांग्रेस की देन है : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (30 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] रेल्वे के विशाल फुटबॉल ग्राउंड के खचाखच भरे जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भ्रष्टाचार के बादशाह के रूप में काम कर रहे है। इन 4 सालों में प्रदेश में कोयला घोटाला, जमीन घोटाला, शराब घोटाले के सबसे अधिक प्रकरण हुई है। जिसमें आम आदमियों की स्थिति अत्यधिक खराब हुई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते वे कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे लिए नया नहीं है। यहां के संगठन प्रभारी रहने के दौरान जो प्यार एवं मोहब्बत कार्यकर्ताओं से मिला उससे मैं काफी अभिभूत हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है इस संबंध में श्री नड्डा ने कहा कि भारत की विजय एवं विकास यात्रा सन 2014 से शुरू हुई थी। दशकों के कांग्रेसी शासन में हम में एक हिन ग्रंथि रोप दी गई थी। हमें हिंदू कहलाने में ऐसा लगता था मानो कोई अपराध कर रहे हो। उस समय एक छद्म निरपेक्षता का चोला ओढ़ दिया गया था। परंतु अब ऐसा नहीं है। आज अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री से मिलने के लिए लालायित दिखते हैं। प्रदेश के वर्तमान कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा की कांग्रेस सरकार ने अपनी तानाशाही और छत्तीसगढ़ आम जनता के विरोधी रीति नीति से प्रदेश का बंटा धार कर दिया है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने 10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम से ठगी का कीर्तिमान कायम कर लिया है। श्री नड्डा ने राज्य में बढ़ते अपराध के विषय में भी बताया कि इस शासन में 26 हजार युवा आत्महत्या कर चुके हैं। 1 हजार किसानों ने खुदकुशी कर ली। 10हजार से अधिक हत्या और बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं। 25 हजार से अधिक आदिवासी बच्चों की चिकित्सा के अभाव में मौत हुए है। प्रदेश में माफियाओं का राज है। इसके तहत शराब माफिया, पीएससी माफिया, रेत माफिया, भू माफिया, ड्रग्स माफिया, तबादला माफिया, धर्मांतरण माफिया चरम पर है। इस विशाल जनसभा को प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद बिलासपुर अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल ने भी संबोधित किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चकरभाटा के अमरधाम पहुंचे जहां पर उन्होंने सिंधु अमर धाम के पीठाधीश श्री लाल दास साहेब जी से भेटकर उनका आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र शवन्नी, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, मौजूदा दरबार के प्रतिनिधि व पंचायत के मुखी प्रकाश जसवानी उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )