Recent Posts

कलेक्टर सौरभ कुमार ने ली साप्ताहिक जनदर्शन। तखतपुर की बेटी सृष्टि शर्मा का चयन एशियन बेसबॉल की टीम में। 1 लाख 50 हजार रुपए की सहायता के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश। ग्रामीणों के अनेक समस्याओं का निराकरण: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (27 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] कलेक्ट्रेट में आज साप्ताहिक जनदर्शन का कार्यक्रम था। जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों एवं शहरवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उससे अवगत हुए। कलेक्टर श्री कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक जांच कर प्रकरण का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, आवास की समस्याओं से परेशान 150 नागरिक जनदर्शन में कलेक्टर सौरभ कुमार को आवेदन दिए। जिसका त्वरित निराकरण करने के लिए कहा गया। जनदर्शन में कोटा जनपद के ग्राम पंचायत डोंड बछाली के आश्रित ग्राम पहाड़ बछाली के ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक शाला भवन व आंगनबाड़ी भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है। और बरसात में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने नवीन प्राथमिक शाला भवन व आंगनबाड़ी भवन बनाने की मांग की। कलेक्टर ने उनकी समस्या के निराकरण के लिए सीईओ जनपद कोटा को निर्देशित किया। जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत बरपाली के सरपंच श्रीमती रुकमणी कोल ने आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्कूल में आहता निर्माण एवं सीसी रोड बनाने की मांग की। कलेक्टर ने उनकी मांग पर कार्यवाही के लिए सीईओ जनपद कोटा को निर्देशित किया। तखतपुर निवासी कुमारी सृष्टि शर्मा ने बताया कि एशिया कप बेसबॉल प्रतियोगिता हेतु भारतीय टीम में उनका चयन हुआ है। जिस में शामिल होने के लिए लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए की आवश्यकता है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आर्थिक सहयोग मांगी थी। कलेक्टर ने उनके आवेदन को सीईओ जनपद तखतपुर को भेजते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। शहर के रिवर व्यू कॉलोनी के आवासीय समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को कॉलोनी में मूलभूत समस्याओं के व्यापक कमी का होना बताया। कलेक्टर सौरभ कुमार ने उनकी समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। इमली भाटा बॉम्बे आवास कॉलोनी के निवासियों में पानी की समस्या और स्ट्रीट लाइट बंद होने की जानकारी दी। साथ ही नल कनेक्शन एवं स्ट्रीट लाइट की मांग की कलेक्टर ने समस्या का त्वरित निराकरण हेतु नगर निगम को निर्देशित किया। बेलगहना के सरपंच द्वारा समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौपे थे जिसके त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर ने सीईओ जनपद तखतपुर को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *