पत्रकारों के दुःख सूख का साथी न्यूज़ हब इनसाईट केयर फाउंडेशन का रंगा रंग होली मिलन कार्यक्रम संपन्न। प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली महामूर्ख धीराज, वरिष्ठ एवं लोकप्रिय पत्रकार देवदत्त तिवारी मूर्ख बादशाह, पत्रकार एवं समाजसेवी सुरेंद्र वर्मा भोकवा नंद की उपाधि से सुशोभित हुए : तपन गोस्वामी [Editor in Chief]
बिलासपुर (31 मार्च 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन कम समय में ही लोकप्रियता के प्रतिष्ठित मुकाम पर पहुंच गया है। न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन सिर्फ पत्रकारों के लिए ही नहीं बल्कि शहर के नव प्रतिभाओं के प्रोत्साहन एवं सम्मान में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कुछ समय पहले उक्त संस्था के बैनर तले कत्थक नृत्य का आकर्षक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कोनी स्थित कृषि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। जिसमें सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि पूरे हिन्दुस्थान से आए कत्थक नृत्यांगनाओ ने अपनी प्रतिभाओं को यहा बिखेरी थी। आज के समय में पत्रकारिता बहुत ही खतरनाक दौर से गुजर रही है। किसी भ्रष्ट नेता, अधिकारी, भू माफिया के खिलाफ यदि हिम्मत करके आप अपनी कलम चला भी लिए तो आपको पता नहीं की किस एंगल से आपके ऊपर गोली चलेगी क्या आपके ऊपर क्रिमिनल अटैक होगा? यह कोई कह नहीं सकता। क्योंकि बिलासपुर में इस तरह की घटना घटित हो चुकी है। और ऐसे समय में न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन पत्रकारों के हित में शासन एवं प्रशासन को उनकी समस्याओं से अवगत कराते रहते हैं। न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के अधिष्ठाता एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज खंडेलवाल ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर पत्रकारों के मध्य होलियाना मूड बना दिया है। कार्यक्रम का आयोजन ईदगाह स्थित डीपी चौबे प्रेस सभागृह में आयोजित किया गया। जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली को महामूर्ख धीराज वरिष्ठ एवं लोकप्रिय पत्रकार देवदत्त तिवारी को मूर्ख बादशाह , पत्रकार एवं समाजसेवी सुरेंद्र वर्मा को भोकवा नंद की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली ने अपने पत्रकारिता के प्रारंभिक दिनों की कुछ यादें सबके साथ शेयर करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त तिवारी और वे किसी समाचार को खोजने के लिए एवं उसकी सत्यता की जांच करने मोटरसाइकिल से ही गौरेला पेंड्रा रोड एवं घने जंगलों की यात्रा की। इस तरह अन्य पत्रकारों ने अपने संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम में पत्रकार, साहित्यकार, गायक, लेखक एवं कवि उपस्थित हुए। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)