Recent Posts

*उपमुख्य मंत्री अरुण साव नेआज शहर के जोन क्रमांक चार तार बहार में आयोजित जन समस्या शिविर का लिया जायजा। हितग्राहियों को बांटे नवीनीकृत राशन कार्ड। 213 समस्याग्रस्त आवेदन प्राप्त हुए : तपन गोस्वामी [ Editer In Chief]*

1 min read

बिलासपुर (01 अगस्त 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने आज शहर के जोन क्रमांक 4 तार बहार में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। उन्होंने करीब डेढ़ दर्जन महिलाओं को शिविर में नवनीकृत राशन कार्ड का वितरण किया उपमुख्यमंत्री ने शिविर में लगे सभी स्टालों का अवलोकन किया। प्रत्येक स्टॉल पर मिल रही शिकायतो और उनके निराकरण की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने शिविर में पहुंचे आम जनता से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर चर्चा कर निदान करने के निर्देश दिए। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण एवं निगम आयुक्त अमित कुमार भी इस शिविर में उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने कहा कि नगरी निकायों में आयोजित शिविरों के जरिए तात्कालिक महत्व की समस्याओं को यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। जो समस्या बड़ी प्रकृति का है उसके लिए समय सीमा निर्धारित की जा रही है शिविर में मिले एक-एक आवेदन का सार्थक निराकरण किया जाएगा। शिविर के जरिए हर वार्ड की समस्याएं सामने आ रही है कार्य योजना बनाकर इन सब का भी निपटारा किया जाएगा। इसके लिए फंड की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी। बिलासपुर शहर स्वच्छ एवं खुशहाल बने इसके लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। तार बहार जन समस्या शिविर में आज 70 वार्डों में से 41 वार्ड में जन समस्या निवारण सिविल लगाया गया है। जिसमें कुल 213 आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें सफाई से संबंधित सात, पेय जल जुड़े 24, लाइट से संबंधित 20, सड़क नाली मरम्मत के 28 आवास शाखा से संबंधित 96 भवन निर्माण अनुमति एवं नवीनीकरण 3, राशन कार्ड के 31 और अन्य आवेदन प्राप्त हुए। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *