Recent Posts

जीपीएम कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने आसन्न मौसमी बीमारियों को देखते हुए अधिकारियों को प्रभावी निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों को सौंपे गए हैं अहम दायित्व। अधिकारियों की टीम सक्रिय : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

गौरेला,पेंड्रा,मरवाही (27 जून 2023) [कृष्णा पांडे ब्यूरो चीफ ] प्रदेश सहित जिले में ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु में जल जनित संक्रामक बीमारियों एवं अन्य लू प्रकोप एवं मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की संभावना को देखते हुए इसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने विस्तृत एवं प्रभावी दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों को समन्वय से कार्य करने के लिए अलग-अलग उत्तरदायित्व सौपे है कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों के बचाव एवं रोकथाम के लिए सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगर पंचायत सीएमओ को परिपत्र जारी कर जिला स्तरीय एवं विकास खंड स्तरीय संस्था वार रैपिड रिस्पांस/ कॉम्बेट टीम, जिला सर्विलांस इकाई (आईडीएसपी) को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने 2022 ,23 के आउटब्रेक हुए तथा पहुंच विहीन ग्रामों अथवा महामारी से ग्रसित ग्रामों अथवा महामारी संबंधित ग्रामों की सूची परीक्षण करने, जल स्रोतों का अध्ययन की अद्यतन जानकारी, नलकूप, कुआं, नल जल योजना तथा अन्य की विकासखंड वार जानकारी जल स्रोतों के शुद्धिकरण कि सतत मॉनिटरिंग करने क्लोरीन संबंधी निर्देश की प्रति उप स्वास्थ्य केंद्रों पर हार्ड कॉपी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने तथा सेक्टर बैठक में समीक्षा करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था में पर्याप्त मात्रा में महामारी नियंत्रण एवं लू प्रकोप हेतु आवश्यक दवाइयां जैसे क्लोरीन के टेबलेट, ब्लीचिंग पाउडर, ओ आर एस पैकेट, एंटीबायोटिक्स, एंटी एमेटिक्स, एंटीमलेरियल एवं आईबी फ्लूड, के साथ-साथ सर्प काटने पर उपयोग में लाई गई इंजेक्शन एंटी स्नेक वेनम एवं एंटी रेबीज वैक्सिंग आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आपात स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर दवाइयां वित्तीय सीमा के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है। कलेक्टर के निर्देश के बाद सभी अधिकारी सक्रिय होकर आसन में बीमारियों से जूझने की तैयारी कर ली है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *