बीजेपी चीफ जेपी नड्डा का प्रोटोकॉल जारी। बिलासपुर एयरपोर्ट में हेलीकॉप्टर से शाम 4.35 पर पहुंचेंगे। शहर के उसी मैदान में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आम सभा होगा जहां आज से 25 वर्ष पहले 20 सितंबर 1998 को प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई ने रेल जोन का उद्घाटन किया था। श्री नड्डा हिमाचल के बिलासपुर से है सांसद : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
(29 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] जगत प्रकाश नड्डा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। श्री नड्डा का जन्म 2 दिसंबर 1960 को पटना में हुआ था। स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स हुई बाद में बीए की डिग्री पटना कॉलेज से ली। श्री नड्डा ने एलएलबी की डिग्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। सन 1999 में श्री नड्डा डॉ मल्लिका से विवाह बंधन में बंधे। मल्लिका नड्डा के पिता जबलपुर से लोकसभा के सांसद रह चुके हैं। 1975 में जेपी नड्डा जेपी आंदोलन में शामिल हुए थे। श्री नड्डा केंद्रीय मंत्री भी थे। यह संयोग की बात है यह हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर लोकसभा के सांसद हैं। और एक महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस रेलवे के मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल सभा को संबोधित करेंगे उसी मैदान में आज से 25 वर्ष पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई और तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने रेलवे जोन का उद्घाटन किया था। कुछ ही माह बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव संपन्न होना है। और इसके मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा का छत्तीसगढ़ दौड़ा अति महत्वपूर्ण है। बीजेपी ने सभा को पूर्ण सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। सभी मंडल काफी सक्रिय है। आज इस संबंध में भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को कल की सभा के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव, पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल, मुंगेली विधायक एवं पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व प्रतिपक्ष नेता एवं विधायक धरमलाल कौशिक, बीजेपी जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )