Recent Posts

भाजपा कार्यालय में चुनावी सर गर्मी काफी तेज। नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प। 8 अगस्त को किसान मोर्चा एवं भाजपा का ज्वाइंट एक्शन में होगा कलेक्ट्रेट का घेराव: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (04 अगस्त 2023)[तपन गोस्वामी द्वारा ] आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के ध्येय से आज बिलासपुर जिले के विभिन्न मंडलों में बैठकों का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव में कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए तरह-तरह के प्रभावी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बूथ मैनेजमेंट से लेकर राज्य सरकार के वादाखिलाफी को जन जन तक पहुंचाना भी शामिल है। इसी तारतम्य में जिले के भाजपा मंडल सीपत, मस्तूरी में प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, मस्तूरी विधानसभा प्रभारी कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, बेलतरा शहर, बेलतरा ग्रामीण, बेलतरा मध्य में भाजपा जिला सह भोजपुर जिला सह प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी, बेलतरा विधानसभा प्रभारी प्रदीप नामदेव, तिफरा सिरगिट्टी मंडल में रामदेव कुमावत, बिल्हा विधानसभा प्रभारी दुर्गा महेश्वर ने आज मंडलों की बैठक लेकर आगामी महीनो में शक्ति केंद्र से लेकर विधानसभा व जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की जिससे अगस्त महीने में वोटर लिस्ट में नव मतदाताओं के नाम जुड़वाना प्रमुख है। कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित करने व त्रुटि सुधार संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों का सम्मेलन करना व उन्हें पार्टी से जोड़ना विधानसभा स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन करने जैसे कार्यक्रम सुनिश्चित किए गए चुनाव में कांग्रेस सरकार को घेरने के लिहाज से इस महीने पार्टी कुछ प्रमुख मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में है। अमानक स्तर का वर्मी कंपोस्ट खाद खरीदने के लिए किसानों को वादा किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर 8 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय बिलासपुर में किसान मोर्चा व भाजपा के संयुक्त तत्वाधान में दोपहर 2 बजे नेहरू चौक में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट घेराव किए जाने के कार्यक्रम हेतु मंडलों की सहभागिता तय की गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 508 रेल्वे स्टेशनों के पुनर्विकास के शिलान्यास के अवसर पर 6 अगस्त 2023 के प्रातः 9.30 बजे रेलवे स्टेशन बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित की गई है। मंडल स्तर की आयोजित बैठक पर आज भाजपा जिला उपाध्यक्ष तिलक राम साहू, जिला मंत्री अवधेश अग्रवाल, एस कुमार मनहर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी दिलेंद् कौशिल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन कौशिक, विजय अंचल, धनंजय त्रिपाठी, जनक राम देवांगन, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, बलराम देवांगन सहित नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *