Recent Posts

बिलासपुर विधानसभा 8 से 10 करोड़, बेलतरा करीब 5 करोड़, मुंगेली 5 से 7 करोड़, तखतपुर 4 करोड़ एवं कोटा में 5 से 8 करोड़ रुपए प्रत्याशियों को खर्च करने होंगे। यहां ग्लैमर काम नहीं आएगा। बीजेपी एवं कांग्रेस में इच्छुक टीकितार्थी सम्हले नहीं तो बिक जायेंगे जमीन मकान एवं फार्म हाउस : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (06 अगस्त 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] इन दिनों स्थानीय समाचार पत्रों में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के कुछ नए-नए पदाधिकारियों के जन्मदिन की ग्लैमरस फोटो के साथ लाखों रुपए के विज्ञापन प्रकाशित हो रहे है। इनमे से कुछ तो बिलासपुर विधानसभा, कुछ तखतपुर विधानसभा, कुछ बेलतरा, कुछ जीपीएम एवं कुछ नौसिखिया ग्लैमरस कार्यकर्ता कम भावी विधायक बनने के इच्छुक जी जान एक कर रहे हैं। कोई बीजेपी विधायक बनने की इच्छुक जीपीएम के गौठानो की जांच करने पहुंच जाते हैं जबकि उन्हें यह पता ही नहीं है कि गौठान किसे कहते हैं? फुल ग्लैमर के साथ कुछ कार्यकर्ता मात्र एक किलोमीटर की परिधि में भ्रमण और जबरदस्त फोटो सेशन। और बन गए नेता एवं नेत्री। बीजेपी के कुछ भावी विधायक बनने के इच्छुक नेता एवं नेत्री की नजर बिलासपुर विधानसभा पर है। परंतु वे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल से नजर बचाने का भी प्रयास कर रहे हैं। क्योंकि सभी जानते हैं कि अमर अग्रवाल की पहुंच बीजेपी के केंद्रीय कमेटी तक है। और अंतिम समय में बाजी पलटने की हिम्मत अमर अग्रवाल रखते हैं। इसी तरह कांग्रेस की भी स्थिति इसी तरह है। कई नए नेता एवं नेत्री बिलासपुर विधानसभा में जोर आजमाइश करने के लिए गुपचुप तैयारी कर रहे हैं। परंतु यहां तो वर्तमान नगर विधायक शैलेश पांडे के लोकप्रियता के आगे उनकी तैयारी कमजोर पड़ती नजर आ रही है। तखतपुर विधानसभा में भी भाजपा एवं कांग्रेस के नए नेता एवं नेत्रियां पूरी तरह से सक्रिय है। कुछ तो अभी से ही 40 से 50 लख रुपए प्रचार प्रसार में खर्च कर देने की बात कर रहे हैं। परंतु यहां दिग्गज प्रत्याशी बीजेपी की हर्षिता पांडे, कांग्रेस की रश्मि सिंह एवं एक और कांग्रेस प्रत्याशी संतोष कौशिक ने सब का समीकरण बिगाड़ कर रख दिया है। जहां तक सवाल है बेलतरा विधानसभा का वहां भी बीजेपी की ओर से एक कोयला कारोबारी अपने ही पार्टी के वर्तमान विधायक रजनीश सिंह को आउट करने के रणनीति पर काम कर रहे हैं। कोयला कारोबारी बेलतरा से टिकट मिलने पर 5 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने की बात कर रहे हैं। कोटा विधानसभा में भी बीजेपी एवं कांग्रेस के कई भावी विधायक बनने के इच्छुक दौड़-धूप कर रहे हैं। अब हम आपको बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में बिलासपुर विधानसभा में 8से 10 करोड़, बेलतरा में करीब 5 करोड़, मुंगेली 5 से 7 करोड़, तखतपुर 4 करोड़ एवं कोटा में 5 से 7 करोड़ रुपए प्रत्याशियों के खर्च होने की संभावना बन रही है। भावी विधायक बनने के इच्छुक 3 या 4 लाख रुपए के विज्ञापन तक ही सीमित रहेंगे। और कईयों के तो घर, फार्म हाउस जमीन, एवं गाड़ियां बिकने की नौबत आ जाएगी। चुनाव ग्लैमर्स नहीं अपनी पहचान एवं जनता के विश्वास से जीती जाती है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *