Recent Posts

बिलासपुर विधानसभा चुनाव 2023, मीडियम सैंपल सर्वे में गरीब बस्ती, मध्यमवर्गीय एवं संपन्न वर्ग में लोकप्रियता के मामले में वर्तमान नगर विधायक शैलेश पांडेय अव्वल : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (30 जुलाई 2023)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] आज से ठीक 4 माह पश्चात विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। अक्टूबर या नवंबर माह में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। शहर के पान दुकान, चाय दुकान, मॉर्निंग वॉक मंडली, पुलिस ग्राउंड में व्यायाम करते नागरिक एवं संजय तरण पुष्कर में आए तैराको में सिर्फ विधानसभा चुनाव की ही है चर्चा। यह चर्चा आगामी दिनों में और मुखर होने वाली है। इन सब चर्चाओं में एक महत्वपूर्ण चर्चा यह भी निकल कर आ रही है की क्या वर्तमान नगर विधायक शैलेश पांडे को इस बार टिकट मिलेगी? जहां तक सवाल है कांग्रेस पार्टी के टिकट वितरण का तो वे प्रत्याशियों के लोकप्रियता को सबसे अधिक महत्व देते हैं। इस संबंध में हमारी जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ने एक मीडियम सैंपल सर्वे की है जो कि दूसरे मीडिया हाउस के तुलना में एकदम अलग है। हमने अपने पब्लिक सर्वे को तीन कैटेगरी में बांटा है। (1) गरीब बस्ती, मेहनत मजदूरी करने वाली एवं असंगठित मजदूर वर्ग (2) मध्यमवर्ग, असंगठित नौकरी पेशा एवं सरकारी नौकरी वर्ग (3) सक्षम उच्च पदस्थ नौकरी एवं संपन्न व्यवसाई वर्ग। हमने अपनी ट्रेंड सर्वे टीम को प्रतिदिन सुबह संजय तरण पुष्कर, राजकिशोर नगर स्मृति वन, संतोष भवन के सामने विवेकानंद गार्डन में, औद्योगिक क्षेत्र में लगाया परंतु हमने सर्वे सैंपल को छोटा नहीं किया इस दौरान हमारी टीम सरकारी अधिकारी एवं सरकारी कर्मियों से मुलाकात की। तो सरकारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं सरकारी कर्मचारी अपने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि विधायक हो तो शैलेश पांडे जैसा। हमने कोविड-19 में नगर विधायक जी के वर्क परफारमेंस को देखा। उनके खिलाफ थाना सिविल लाइन में इस दौरान एफआईआर भी हुआ परंतु वे रुके नहीं। और वे 365 दिन जन सेवा में लगे रहते हैं। इस कारण इस बार भी शैलेश द ग्रेट एंड शैलेश इस द बेस्ट। इसके बाद हमारी सर्वे टीम गरीब, कामगार एवं असंगठित बस्ती की तरफ गए तो वहां भी एक ही बात और एक ही आवाज देंगे तो वोट हम सिर्फ शैलेश पांडे को ही। शहर में एक बहुत बड़ा वर्ग बंगाली समाज का है। जिसमें अधिकतर एसईसीएल, रेल्वे, सीएमपीडीआई एवं निजी सर्विस में है। वहा भी हमारी सर्वे टीम पहुंची तो वहां भी वर्तमान नगर विधायक शैलेश पांडे के बल्ले बल्ले। अब एक सवाल नगर विधायक शैलेश पांडे से है। आपने जनता को कौन सा घूंट पिला दी? कि शहर के चारों तरफ एक ही आवाज आएगा तो शैलेश ही। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *