थाना सरकंडा सूर्या बिहार में एयर गन से चली पिलेट्स संभवतः 0.177 कैलीबर की है। कार में बुलेट के प्रोजेक्टाइल्स नहीं मिले। इस कारण एयरगन कन्फर्म : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (02 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] थाना सरकंडा के तहत सूर्य विहार निवासी शुभम साहू के निवास के सामने खड़ी स्विफ्ट कार पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायर कर दिया गया था जिससे शुभम साहू के कार के पीछे के हिस्से में लगी कांच क्षतिग्रस्त हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गए। परंतु बदमाश जिस मारुति वैगनआर में आए थे उसका नंबर CG 10 AC 9815 है। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह बुलेट फायरिंग की घटना नहीं है। बल्कि एयर गन से 0.177 कैलीबर के पेलेट्स चलाए गए जिससे कांच क्षतिग्रस्त हुआ। कार में प्रोजेक्ट टाइल्स नहीं मिले। प्रोजेक्टाइल्स बुलेट के फायरिंग से मिलते हैं। जिसमें बारूद के अंश लोहे एवं पीतल के सूक्ष्म टुकड़े रहते हैं। क्योंकि शरीर में पहुंचने के बाद घातक हो जाते हैं। सरकंडा पुलिस छानबीन कर रही है (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )