Recent Posts

पल्लवी नायक सस्पेक्टेड डेथ। उसलापुर स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे बताएंगे गुरुवार की रात पल्लवी के साथ क्या हुआ था? पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं। क्राइम सीन में टायर के निशान नहीं लिए गए। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (16 जुलाई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] बिलासपुर के मंगला चौक स्थित स्क्वायर फीट टाइल्स में काम करने वाली एवं बैकुंठपुर के कठ कोना कॉलरी के सरपंच लक्ष्मण नायक की 24 वर्षीय पुत्री पल्लवी नायक रहस्यमय मौत का मामला उलझता जा रहा है। गुरुवार दिनांक 13 जुलाई 2023 को पल्लवी अपने किसी दोस्त की शादी में शामिल होकर अंबिकापुर से बिलासपुर लौटी थी। उसलापुर स्टेशन में उतरी उसके पश्चात उसकी लाश संदेहास्पद परिस्थिति में अमेरी फाटक रेल्वे ट्रैक में पाई गई। पुलिस का कहना है कि पल्लवी नायक सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन से गिर गई। परंतु हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने यह पता लगाया है कि वहां के रेल्वे केबिन मैन ने रेल से कटकर किसी के मृत्यु होने की जानकारी बिलासपुर नहीं भेजी। पीएम रिपोर्ट में रेल एक्सीडेंट के कोई भी फाइंडिंग नहीं है। मल्टीपल इंजुरी एवं मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट है। रिपोर्ट में आलीगेमिक शाक एवं लिबोर मोर्टिस भी नहीं है। पुलिस को यह पता लगाना है कि वास्तव में पल्लवी उसलापुर रेल्वे स्टेशन में कब और कितने बजे ट्रेन से उतरी? उसलापुर रेल्वे स्टेशन में पावरफुल डोम कैमरे लगे हैं। यदि वास्तव में गुरुवार की रात पल्लवी उसलापुर स्टेशन में अंबिकापुर से आने वाली ट्रेन से उतरी होगी तो सीसीटीवी कैमरे में उसकी सारी गतिविधियां कैद होगी? यदि पल्लवी उतर कर किसी वाहन में गई होगी तो उसकी सारी रिकॉर्डिंग पुलिस निकाल सकती है। वास्तव में पुलिस इन्वेस्टिगेशन पल्लवी के लाश मिलने के स्थान से नहीं बल्कि रेल्वे स्टेशन से से होनी चाहिए। हालांकि पुलिस अपनी जांच दोनों एंगल मर्डर एवं एक्सीडेंटल पर कर रही है। परंतु जहां तक सवाल है सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन से पैर फिसलने की बात पर तो ऐसी स्थिति में पल्लवी का डैमेज मोबाइल भी मिला होगा तो उसमें लास्ट डेटा रिकवर्ड जा सकता है। पुलिस को यदि गुरुवार की रात का उसलापुर स्टेशन में पल्लवी की कोई फुटेज नहीं मिलती तो यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि पल्लवी नायक के संदेहास्पद मौत की कहानी ही दूसरी है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *