Recent Posts

बीजेपी जिला कोर ग्रुप ने मीडिया प्रभारियों की घोषणा की। अब दो शर्मा केके शर्मा एवं प्रणव शर्मा संभालेंगे मीडिया। केके शर्मा प्रतिष्ठित नवभारत के वरिष्ठ उप संपादक थे। मनेंद्रगढ़ में अपनी कलम की धार से रेल एवं टेलीफोन की व्यवस्था सुधारी थी : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (03 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा] भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर कोर ग्रुप द्वारा लिए गए अति महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व दैनिक नवभारत के वरिष्ठ उप संपादक केके शर्मा एवं प्रणव शर्मा को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्ति दी गई। यह निर्णय भाजपा जिला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के सहमति से भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने घोषणा की। सहज एवं सरल स्वभाव के केके शर्मा पत्रकार जगत में केके भैया के नाम से विख्यात है। बिलासपुर से प्रकाशित प्रतिष्ठित दैनिक नवभारत समाचार पत्र में पहले सिटी चीफ और बाद में विभिन्न विषयक पेजो में काम किए । केके शर्मा को राजनीतिक परिदृश्य एवं विश्लेषण में महारत हासिल है। नवभारत द्वारा श्री शर्मा को मनेंद्रगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया था। परंतु आज भी मनेंद्रगढ़ वासी केके शर्मा की तारीफ करते नहीं थकते। बिलासपुर चिरमिरी पैसेंजर को नियमित करने, मनेंद्रगढ़ की जल व्यवस्था सुधारने, विद्युत व्यवस्था सुधारने एवं पक्के रोड को बनाने में दैनिक नव भारत समाचार पत्र में उनकी इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग मनेंद्रगढ़ में विकास की गंगा बहा दी थी। बीएसएनएल की बिगड़ी टेलीफोन व्यवस्था सुधारने के लिए केके शर्मा ने टेलीफोन की शव यात्रा निकाल दी थी पूरे मनेंद्रगढ़ में 48 घंटे में ही टेलीफोन व्यवस्था सुधर गई थी। केके शर्मा एवं प्रणव शर्मा को मीडिया प्रभारी बनाने से कार्यकर्ताओं को उनके लंबे अनुभव का लाभ मिलेगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *