प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि रायपुर में 7 जुलाई को जंगी आम सभा। लोकसभा स्तरीय प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आयोजित। बिलासपुर लोक सभा एवं प्रत्येक विधानसभा से एक एक हजार कार्यकर्ता ले जाने की तैयारी : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (02 जुलाई 2023 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई को रायपुर आगमन हो रहा है। इस अवसर पर साइंस कॉलेज मैदान में विशाल आम सभा को भी संबोधित करेंगे। एवं छत्तीसगढ़ के जनता का अति महत्वाकांक्षी योजना इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भारत माला प्रोजेक्ट सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर बिलासपुर के बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। आज भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई थी जिसमें बिलासपुर लोकसभा के अंतर्गत बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पदाधिकारी शामिल हुए। प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आम सभा में बिलासपुर लोकसभा से प्रत्येक विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने की योजना पर विचार विमर्श कर जिम्मेदारियों का वर्गीकरण किया गया है। ज्ञातव्य है कि 7 जुलाई को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में कई नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, बिलासपुर जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे, मुंगेली जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक, पूर्व विधायक तोखन साहू, जीपीएम जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित कार्यसमिति सदस्य एवं सरगुजा जिला संगठन प्रभारी राजा पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, राकेश चतुर्वेदी, संदीप जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )