सिविल लाइन पुलिस युवती पल्लवी नायक के संदिग्ध मौत से है काफी दूर। वह कौन कार चालक है जो 10 जुलाई 2023 के देर रात पल्लवी, योगेश्वरी, तारण को उसलापुर स्टेशन पहुंचाया ? मौत की कहानी योगेश्वरी एवं युवक तारण के मध्य घूम रही है। तपन गोस्वामी[editor-in-chief ]
बिलासपुर (04 अगस्त 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] सिविल लाइन पुलिस 22 दिन पहले घटित 24 वर्षीया युवती पल्लवी नायक के रहस्यमय मौत से पर्दा उठाने में अभी तक सफल नहीं हो पाई है। युवती पल्लवी नायक बैकुंठपुर के कठ कोना के पूर्व सरपंच लक्ष्मण नायक की द्वितीय पुत्री है। और बिलासपुर में रहकर मंगला चौक स्थित स्क्वायर फीट टाइल्स शॉप में बतौर सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर काम कर रही थी। अचानक पल्लवी नायक की लाश दिनांक 13 जुलाई 2023 को अमेरी रेल्वे फाटक के पास पाई गई। पल्लवी के कपड़े काफी अस्त-व्यस्त थे। पुलिस द्वारा पहचान करने के बाद डेड बॉडी को जिला चिकित्सालय पीएम के लिए भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट आज तक नहीं आई। पुलिस द्वारा सेल्फी गर्ल और सेल्फी लेते वक्त ट्रेन से पैर फिसलने से गिरकर मौत होना बताया। सिविल लाइन पुलिस पूछताछ कर रही है परंतु अभी तक 10 जुलाई 2023 के देर रात क्या हुआ था ? यह अभी तक पता नहीं लगा पाई। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम उसलापुर के श्यामा रेसिडेंसी फेस 3 रूम नंबर 105 में पहुंची। जहां पर पल्लवी नायक बतौर किराए में रहती थी। वहां पहुंचने पर हमें पता चला कि पल्लवी के साथ कोरिया जिले के चरचा कॉलरी निवासी योगेश्वरी एक्का भी रहती थी और इनके साथ कोरबा का तारण नामक एक युवक भी रहता था। यहीं पर हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को पता चला कि 10 जुलाई 2023 के देर रात एक कार पल्लवी के फ्लैट के सामने आकर रुकी थी। उसमें बिलासपुर का कोई कारोबारी बैठा था इसी कार में पल्लवी, योगेश्वरी, तारण बैठकर कहीं निकले। इसके बाद इनके अंबिकापुर जाने की बात कही गई। परंतु अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई। इसमें योगेश्वरी तिफरा स्थित हीरो ऑटो वर्क्स एवं तारण महाराणा प्रताप चौक के एक टाइल्स दुकान में काम करते हैं। पुलिस संदेह के आधार पर योगेश्वरी एक्का से कई बार पूछताछ कर चुकी है परंतु वह हर बार अपना बयान बदल रही है। इस प्रकरण के खुलासे की मुख्य 4 बिंदु पर आधारित है। (1) पुलिस को उस कार मालिक का पता लगाना जरूरी है जो कि दिनांक 10 जुलाई 2023 को देर रात पल्लवी नायक सहित अन्य को बैठाया था। (2) पल्लवी को उसलापुर उतरना था तो वह आगे बढ़कर अमेरी फाटक के पास कैसे पहुंच गई? (3) दो संदेही योगेश्वरी एक्का एवं तारण के क्रियाकलाप की सूक्ष्मता से जांच जरूरी है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर उसका भी अवलोकन करने की आवश्कता है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )