एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि निजात अभियान के कारण अपराधों में 20% की कमी आई है। परंतु शहर की जनता को गोवर्धन यादव हत्याकांड एवं पल्लवी नायक हत्याकांड से पर्दा उठने का है इंतजार : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
1 min readबिलासपुर (03 जनवरी 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा ] एसपी संतोष सिंह ने बिलासा गुड़ी में पत्रकार वार्ता आयोजित कर ऑपरेशन निजात अभियान की सफलता के संबंध में पत्रकारों से चर्चा किया। निश्चित तौर पर आम जनता ने भी निजात अभियान को काफी सराहा। परंतु शहर में घटित कई गंभीर आपराधिक मामलों में से दो चर्चित हत्याकांड 5 फरवरी 2023 को घटित गोवर्धन यादव हत्याकांड एवं 16 जुलाई 2023 को घटित युवती पल्लवी नायक के संदिग्ध मौत के इन्वेस्टिगेशन को तत्कालीन टीआई सिविल लाइन परिवेश तिवारी ने जिस तरह से प्रभावित कर मामला दर्ज किया उससे पूरा पुलिस विभाग संदेह के दायरे में आ गया। दिनांक 5 फरवरी 2023 को घटित गोवर्धन हत्याकांड में शहर के चर्चित वरसैया परिवार के स्वप्निल गुप्ता,सौरभ शिंदे, सुयश केडिया एवं शोभा मधुकर को हत्या के प्रकरण से बचने के लिए तत्कालीन टी आई सिविल लाइन परिवेश तिवारी ने कई लाख की डीलिंग कर इन सभी आरोपियों को भा. द. बी की धारा 302 से बचाकर सामान्य जमानती धारा 304 (A) लगाया। जबकि इस प्रकरण में पीएम करने वाले सिम्स के चिकित्सक डॉ एस एन गोले ने स्पष्ट रूप से मृतक गोवर्धन यादव के शरीर में पाए जाने वाले चोंट के प्रकार को एसॉल्टेड इंजुरी लिखा है। अर्थात गोवर्धन यादव की हत्या के उद्देश्य से उसे पर क्रिमिनल अटैक किया गया था जिससे उसकी मौत हो गई। गोवर्धन यादव शहर के चर्चित कारोबारी वरसैया परिवार के यहां के ड्राइवर था। दूसरी घटना पल्लवी नायक हत्याकांड की है। जिसमें 15 जुलाई 2023 के देर रात अमेरी फाटक के रेल्वे ट्रैक में एक 25 वर्षीया युवती की लाश फेंकी गई थी। पल्लवी नायक मंगला चौक स्थित सिक्योर टाइल्स में एग्जीक्यूटिव के पद पर थी। परंतु पुलिस इस प्रकरण में सस्पेक्ट युवक तारण, संदिग्ध युवती योगेश्वरी को हिरासत में लेकर पूछताछ नहीं किया। जिससे मामला फाइलों में डंप हो गया। पल्लवी नायक के पिता लक्ष्मण नायक बैकुंठपुर के कठ कोना में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ है। अब देखना है कि शहर में घटित संदिग्ध मौत के मामलों का खुलासा होगा या नहीं? (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)