बिलासपुर (07 अगस्त 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] छग सरकार द्वारा ऑर्गेनिक खाद के नाम पर किसानों को गुणवत्ता हीन वर्मी कंपोस्ट खाद जबरन दिए जाने के विरोध में कल अर्थात 8 अगस्त 2023 को नेहरू चौक बिलासपुर में विकास भवन के पास एकत्रित होकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपेंगे। पिछले सप्ताह से इसकी रूपरेखा बन रही थी। अमानक खाद के मुद्दे पर जब से राज्य शासन द्वारा घोषणा किया गया तब से ही भाजपा मुखर रही। अमानत खाद के मुद्दे पर भाजपा के विधायक विधानसभा में लगातार मुद्दे उठाते रहे हैं। कल के घेराव में छत्तीसगढ़ के विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता नारायण चंदेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं वर्तमान मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे, भाजपा जिला महामंत्री किसान मोर्चा जिला प्रभारी घनश्याम कौशिक, जिला महामंत्री मोहित जयसवाल सहित बिलासपुर जिले के भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ]