कलेक्टर अविनिश कुमार शरण अवैध मदिरा विक्रेताओं के खिलाफ एक्शन में। तखतपुर क्षेत्र में अवैध मदिरा जप्ति की कार्यवाही के साथ दो आरोपी गिरफतार : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
1 min readबिलासपुर (01 जनवरी 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा ] कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा नव वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए पिछले शाम तखतपुर क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर आकस्मिक कार्रवाई की। प्रकरण क्रमांक 03 के तहत 61.5 लीटर कच्ची शराब एवं 15 सौ के जी महुआ लहन जप्त कर तीन आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए राम लोनिया, जानकी लोनिया पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा। आबकारी विभाग द्वारा की गई एक अन्य कार्यवाही के तहत कोटा के तालाब किनारे 45 लीटर महुआ शराब के साथ ही शराब बनाने के लिए उपयोग में आने वाली सामानों की जप्त किया गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, मुख्य आरक्षक सुभाष तिवारी, आरक्षक प्रकाश ठाकुर, जयशंकर, कमलेश एवं अनिल पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )