हाई प्रोफाइल डॉ पूजा चौरसिया डेथ मिस्ट्री। फॉरेंसिक टीम ने नहीं की डॉ अनिकेत के कार की जांच ? डॉक्टर अनिकेत का अवैध संबंध है एक महिला डॉक्टर से। डॉ पूजा की लाश किसके कार में ढोई गई ? तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]
1 min readबिलासपुर (14मार्च 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा]सिरगीट्टी थाना क्षेत्र के बाबजी कॉलोनी में दिनांक 11 मार्च 2024 को घटित डॉ पूजा चौरसिया के संदेहास्पद मृत्यु के मामले में अभी भी पुलिस का इन्वेस्टिगेशन हैंगिंग पर ही आकर अटक गया है। इधर पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर की टीम ने स्पष्ट रूप से हैंगिंग या स्ट्रगुलेशन की बात का उल्लेख नहीं किया है। क्योंकि मामला एक डॉक्टर की पत्नी का है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के पास यह पुख्ता जानकारी आई है कि डॉक्टर अनिकेत कौशिक का एक अन्य डॉक्टर मैडम से अवैध संबंध है। डॉअनिकेत की पत्नी डॉक्टर पूजा चौरसिया ने दोनों को एक बार रंगे हाथों पकड़ी भी थी। इस बात को लेकर दोनों में हमेशा विवाद होता रहता था। मृतका डॉक्टर पूजा चौरसिया बिल्हा की पीएससी में पदस्थ थी। इधर डॉक्टर अनिकेत भी अपनी पत्नी को भी शक की नजर से देखते थे। अभी तक जो बातें सामने आई है वह काफी चौंकाने वाले हैं। जानकारी आ रही है कि डॉक्टर पूजा चौरसिया की मृत्यु एक सोची समझी साजिश के तहत है। और इसके क्राइम स्टोरी डॉक्टर अनिकेत कौशिक अपने एक खास मित्र सूरज पांडे के साथ मिलकर लिखी है। सूरज पांडे का राजनीतिक पकड़ बहुत मजबूत है। अब प्रश्न यह है कि डॉक्टर पूजा चौरसिया सिरगिट्टी के उस सुने मकान में कैसे पहुंची? और डॉक्टर अनिकेत को उनकी पत्नी का सिरगिट्टी होने की जानकारी किसने दी? मामला काफी संदेहास्पद है और इसकी जांच स्पेशल क्राइम इन्वेस्टीगेशन के तर्ज पर होना जरूरी है। वैसे मृतिका डॉक्टर पूजा चौरसिया की मां रीता चौरसिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। फॉरेंसिक टीम ने डॉक्टर अनिकेत कौशिक के कार का मुआयना भी नहीं किया। चर्चा यह भी है कि डॉ पूजा की हत्या कहीं और की गई और उसके लाश को कार में ढोकर सिरगिट्टी पहुंचाया गया। और उसे बंद कमरे के ताला को तोड़कर डॉक्टर पूजा की लाश को फांसी के फंदे पर लटका कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया? पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग है परंतु पुलिस का इन्वेस्टिगेशन सुसाइडल एवं होमीसाइडल दोनों एंगल पर होना जरूरी है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर नेटवर्क)