जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क के एक रिपोर्टिंग के कारण ढहा दिए गए करोड़ों के अवैध निर्माण। मोपका में सरकारी जमीन पर बना है आर के नवरंग सहित अन्य के अवैध निर्माण। इन पर जल्द चलेगा बुल्डोजर : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
1 min readबिलासपुर ( 12 जनवरी 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा ] 12 अक्टूबर 2023 के जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क में प्रकाशित समाचार की तहसीलदार अतुल वैष्णव ध्यान दें। शहर के कुख्यात भू माफिया रंजीत बोस, राजेश सेलुकर एवं अनूप घोष ने मोपका की सरकारी जमीन खसरा नं 993/7/(3) ,993/7/(छ) के फर्जी दस्तावेज बनाकर कई करोड़ रुपए में कई आदमियों को बेच दिया। यह तीनों ठगराज आर्यान एनक्लेव के नाम से एक कंपनी बनाकर उक्त सरकारी जमीन को बेचकर कई करोड़ रुपये बना लिए। हमारे न्यूज़ नेटवर्क में समाचार प्रकाशित होने के पश्चात राजस्व प्रशासन एक्शन में आया और नगर निगम को मोपका के इस अवैध निर्माण को जल्द ही धूल धूसरित करने का आदेश दिया। नगर निगम का अमला बुल्डोजर के साथ पहुंच कर सरकारी जमीन पर बने इस अवैध निर्माण को गिरा दिया। अवैध निर्माण ढहते ही वहां कोहराम मच गया। आम जनता जिन्हें सरकारी जमीन के फर्जी कागजात, फर्जी रजिस्ट्री पेपर दिखाकर जमीन बेचा गया था उन्हें बुल्डोजर एक्शन परेशान कर दिया। आर्यन एनक्लेव के डायरेक्टर फरार हो गए। आम जनता जो अपने एक आशियाना के लिए अपनी जिंदगी भर की कमाई इन ठगो की अय्याशी में लुटा दिया। अब अपने रकम की वापसी के लिए ये दौड़ धूप कर रहे हैं। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम जब मोपका क्षेत्र का दौरा किया तो ज्ञात हुआ कि वही सरकारी जमीन पर काफी भव्य मकान बनाकर कई आदमी रह रहे है। उसमें एक आर के नवरंग भी है। उन्होंने सरकारी जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर अपने नाम चढ़ाकर उस पर भव्य मकान बना लिया। अब मोपका क्षेत्र के इन अवैध निर्माणों पर भी जल्द ही बुल्डोजर चलेगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)