*कानून व्यवस्था के प्रभावी नियंत्रण के लिए बिलासपुर पुलिस बना रही है एक्शन प्लान। 5 साल पहले थाना, चौकी, पुलिस ऑफिस में पुलिस स्टाफ की धूल खा रही शिकायतो की फाइलों पर एसपी रजनेश सिंह ले रहे हैं एक्शन : तपन गोस्वामी [Editor in Chief]*
बिलासपुर (15 जुलाई 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] प्रदेश में सरकार बदलते ही राज्य के सभी जिला पुलिस बल में भी व्यापक बदलाव किया गया। और बदलाव का क्रम अभी भी जारी है। बिलासपुर जिला पुलिस बल भी किसी बदलाव से अछूता नहीं है। सरकार बदलते ही एसपी संतोष सिंह का यहां से तबादला हो गया उनके स्थान पर एसपी राजनेश सिंह को यहां का एसपी बनाया गया। बिलासपुर के पूरे जिले एवं शहर के लिए यह अच्छी बात रही की यहां एसपी राजनेश सिंह चार्ज लेते ही गंभीर अपराध से संबंधित धूल खाती फाइलों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए। इन प्रकरणों में यदि आरोपी फरार है तो उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश भी दिया गया। एसपी राजनेश सिंह ने इन 5 सालों में शहर को दहशतगर्दी के आग में झोंकने वाले हिस्ट्रीशीटरो को अभिलंब गिरफ्तार करने का आदेश दिया। जिसका परिणाम यह हुआ कि शहर के आसपास के क्षेत्र में अमन चैन दिखने लगा। शहर की महिला एवं युवतियां बिना डर भए के देर रात तक मूवी देखकर एवं शॉपिंग कर घर लौट रहे हैं। क्योंकि अब हर चौक चौराहों पर पुलिस की सक्रियता एवं अपराधियों के खिलाफ एक्शन दिख रहा है। एक और जहां एस पी राजनेश सिंह 5 साल में निराकरण न होने वाले पब्लिक कंप्लेंट पर कड़ा रुख अपनाए हुए हैं वहीं थाना प्रभारी एवं विवेचकों को इन पेंडिंग शिकायतो की जांच शीघ्र कर आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है। वहीं पिछले 5 साल और उससे अधिक समय तक थाने, पुलिस चौकी, पुलिस ऑफिस में जमे पुलिस स्टाफ की लंबी लिस्ट एस पी राजनेश सिंह के पास पहुंच गई है। और उसी आधार पर प्रतिदिन लंबी चौड़ी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट जारी हो रही है। इन फाइलों में एसपी राजनेश सिंह उन शिकायतों का भी सूक्ष्मता से अध्ययन कर रहे हैं जिसमें पब्लिक कंप्लेंट पुलिस स्टाफ के खिलाफ है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर उस जगह से हटाया जा रहा है। एसपी रजनेश सिंह स्पेशल क्राइम इन्वेस्टीगेशन पर भी अधिक ध्यान दे रहे हैं। आगे आने वाले समय में बिलासपुर जिले में टॉप क्लास पोलिसिंग नजर आएगी।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)