बिलासपुर ( 25 फरवरी 2022 )[ तपन गोस्वामी द्वारा ] हमने अपने पूर्व के समाचारों में लगातार लिख रहे हैं कि शहर में युवाओं के मध्य उन्मादक्ता में वृद्धि होती जा रही है। और आज शहर केहर तीसरे युवाओं के जेब में खतरनाक चाकू पाए जाने लगा। आज पुनः सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की एक गंभीर वारदात हो गई जिसमें कुमारपारा निवासी 17 वर्षीय नवीन महादेवा की हत्या कर दी गई और वही बीच बचाओ करने आए उनके मित्र उदय चक्रवर्ती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए आरोपी संख्या में अनेक थे और हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए। सिविल लाइन पुलिस सिम्स पहुंचकर घायल से बयान लेने का प्रयास कर रही है और उसके बाधी गिरफ्तारी होगी।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)