Recent Posts

जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क के समाचारों का असर। कुम्हरपारा नवीन मर्डर केस में हमारे रिपोर्टिंग के आधार पर बदली पुलिस का इन्वेस्टिगेशन एंगल : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]

1 min read

बिलासपुर ( 27 फरवरी 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क में हम बहुत ही मेहनत कर समाचारों का संकलन एवं उसका प्रकाशन पर्याप्त साक्ष्य के साथ करते हैं और उसका तुरंत असर भी दिखता है। हमारा उद्देश्य प्रशासन का ध्यान हमारे समाचारों पर रहे और कार्यवाही हो। जहां तक सवाल है पुलिस के इन्वेस्टिगेशन का यदि पुलिस से कोई बात छूट रही है तो हम रिपोर्टिंग के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण एंगल पर पुलिस का ध्यान आकर्षित करें। यहां हम तीन रिपोर्टिंग का हवाला दे रहे हैं जिसमें तुरंत एक्शन लिया गया। (1) 25 फरवरी 2022 को कुम्हार पारा में घटित नवीन मर्डर केस जिसमें हमारी रिपोर्ट को आधार मानकर सिविल लाइन पुलिस जांच की दिशा बदल कर सुनियोजित हत्या का केस के तहत और भी आरोपियों की गिरफ्तारी तय कर रही है। (2) हमने 17 फरवरी 2022 की रिपोर्टिंग में कहा था कि शहर में धार दार चाकुओं की भरमार हो गई है और हर तीसरे युवा के जेब चाकू रहता है अब पुलिस इसकी सर्चिंग शुरू कर रही है। (3) लाल खदान के बाहुबली नेता नागेंद्र राय एवं टाकेस्वर पाटले की एसईसीएल कर्मी के जमीन कब्जे की कहानी हमारी रिपोर्टिंग के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यवाही के संकेत दिए। (4) दिनांक 24 फरवरी 2022 को स्वामी आत्मानंद स्कूल का फर्जीवाड़ा तार बाहर के दो फर्जी शिक्षिकाओं की रिपोर्टिंग शिक्षा विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई के आदेश। हम आगे भी चाहते हैं कि हमारी रिपोर्टिंग पर तुरंत कार्यवाही हो और आम जनता को न्याय मिले। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *