सिविल लाइन थाने को कलंकित कर रायगढ़ जाने वाले एक्स टी आई शानीप रात्रे ने गुंडों से चोरी करवाई कार ! थाने के कर्तव्यनिष्ठ स्टाफ शानीप रात्रे के खिलाफ लगे आर टी आई से हो रहे है परेशान : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 11 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] माह दिसंबर 2021 को जरहाभाटा क्षेत्र से रहस्यमय ढंग से हुई कार चोरी का मास्टरमाइंड सिविल लाइन थाने के एक्स टी आई शानीप रात्रे है। जिसने अपने कुछ परिचित गुंडों से कार चोरी करवाई कार की ओरिजिनल चाबी अभी तक कार मालिक के पास है। कार चोरी करने के पहले दरवाजे का लॉक तोड़ा गया एवं स्टेयरिंग रिलीज कर कार ले जाया गया। चोरी गए कार मालिक के परिजन जब चोरी की रिपोर्ट थाने में करने गए तो शानीप रात्रे ने एक झूठी एवं बेबुनियाद कहानी बोलकर कार मालिक को दिग्भ्रमित कर दिया। कार मालिक एवं पूर्व टी आई शानीप रात्रे के मध्य हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग कार मालिक के पास सुरक्षित है। वर्तमान में चोरी गए कार कहां है? और उस कर के साथ क्या हुआ? ये बात पूर्व टी आई शानीप रात्रे को अच्छी तरह पता है । चोरी गए कार के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए कार मालिक बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आरटीआई के तहत जानकारी चाही है परंतु जवाब अभी तक नहीं मिली। क्योंकि कार चोरी करवाने में पूर्व टी आई शानीप रात्रे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अपने को फंसते देख सिविल लाइन थाने के आईटीआई स्टाफ को सहयोग नहीं कर रहे हैं।शानीप रात्रे सिविल लाइन थाने में बैठकर गुंडों बदमाशों को खुला संरक्षण देते थे और उनके समय में जरहाभाटा टॉप क्राइम प्वाइंट बन गया था। सिविल लाइन थाने के कर्तव्यनिष्ठ स्टाफ कार चोरी के प्रकरण में आई आरटीआई के जवाब हेतु पूर्व टी आई शानीप रात्रे से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं परंतु वे आईटीआई के आवेदन को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )