शहर के छह चार्टर्ड अकाउंटेंट है जीएसटी इंटेलिजेंस के रडार पर। 2 कार शोरूम एवं एक ट्रैक्टर शोरूम के जीएसटी बिलिंग में है भारी घपले बाजी : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 16 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] जीएसटी इंटेलिजेंस को शहर के छह चार्टर्ड अकाउंटेंट पर भारी मात्रा में जीएसटी बिलिंग में गड़बड़ी करने की जानकारी पहुंची है। सीए द्वारा अपने क्लाइंट को अत्याधिक फायदा पहुंचाने एवं उसके एवज में क्लाइंटो से फीस के रूप में भारी-भरकम रकम लेने के भी जानकारी जीएसटी इंटेलिजेंस के पास प्रमाण सहित पहुंची है। शहर के 2 कार शोरूम से विक्रय की गई कार में जो वास्तव में जो जीएसटी बिलिंग होनी थी वह नहीं हुआ। क्योंकि कार शोरूम मालिक सीए से मिलकर जीएसटी अमाउंट में भारी हेराफेरी की है। शहर के एक ट्रैक्टर शोरूम के मालिक द्वारा भी सीए से मिलकर जीएसटी बिलिंग मे काफी हेरा फेरी की है। इस तरह अब तक शहर के 6 सीए की जानकारी जीएसटी इंटेलिजेंस के पास पहुंच चुकी है। और गोपनीय ढंग से उनका डाटा एकत्र किया जा रहा है। चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार जीएसटी बिलिंग के मामले में दोनों काफी गंभीर हैं। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )