सोनिका वर्मन अपहरण कांड। आरोपी करण फरार। मस्तूरी थाना एफ आई आर न. 0563 दिनांक 7 सितं 2022 धारा केवल 363 अपहरण नाबालिक लड़की का परंतु पास्को एक्ट नहीं : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 15 सितंबर 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] मस्तूरी थाने के तहत ग्राम किरारी में 6 सितंबर 2022 की देर रात फिल्मी स्टाइल से ग्राम किरारी निवासी रवि शंकर बर्मन की 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री सोनिका बर्मन का अपहरण कर लिया गया है। अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले और कोई नहीं बल्कि ग्राम किरारी के ही अपने आपको बाहुबली कहने वाले करण सुमन नामक युवक ही है। अपहरण के पहले आरोपी द्वारा गांव में काफी दहशत फैलाई गई। थाना मस्तूरी द्वारा एफ आई आर क्रमांक 0563 के तहत दिनांक 7 सितं 2022 को अपहरण के आरोपी करण सुमन के खिलाफ भा द बी कि सिर्फ एक धारा 363 कायम कर आरोपी सुमन को काफी राहत दे दी। जबकि मस्तूरी पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में अपहृत बालिका के पिता ने बताया था कि उनकी बेटी अभी नाबालिक है और वर्तमान में उसकी उम्र 14 वर्ष है इस संबंध में स्कूल के सर्टिफिकेट भी पेश किए गए। परंतु इसके बावजूद मस्तूरी पुलिस आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट नहीं लगाया। अपहृत बालिका सोनिका का अभी कुछ भी अता पता नहीं चला। परेशान परिजन मस्तूरी थाने का चक्कर लगा रहे हैं परंतु कोई हल नहीं निकल रहा है। पुलिस की बरती गई लापरवाही से आरोपी के परिवार के हौसले काफी बुलंद है। और गांव में दहशत का माहौल बनाकर रखा गया है ताकि अपहृत सोनिका के परिजन पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास न जाए। मस्तूरी पुलिस की लापरवाही पर उनका जवाब है कि पूरा स्टाफ अभी चोरी गए मूर्ति को खोजने में लगे हैं उनके आने पर ही मोनिका के खोजने का काम शुरू होगा। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )