उसलापुर के आनंद नगर की सरस्वती कुर्रे आखिर रहस्यमय ढंग से कहां गायब हुई? फेसबुकिया प्रेमी की करतूत है संभाएतः। मोबाइल का लास्ट लोकेशन सतना एवं रीवा : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 23 सितंबर 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] 29 अगस्त 2022 को उसलापुर के आनंद नगर में रहने वाली विवाहिता महिला सरस्वती कुर्रे अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। जिसका कि आज तक अता पता नहीं चला। सरस्वती कुर्रे अपने पास जो मोबाइल रखी हुई है उसका नंबर 9516804818 है। पुलिस के साइबर सेल द्वारा निकाली गई इस मोबाइल का लास्ट लोकेशन पहले सतना और दूसरा रीवा बताया। परंतु इसके पश्चात पुलिस चुप बैठ गई। थाना सकरी में सरस्वती कुर्रे के पति प्रमोद कुर्रे अपने पत्नी के रहस्यमई ढंग से लापता होने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई। सकरी पुलिस लापता सरस्वती कुर्रे के मकान का भी निरीक्षण किया और आस पास वालों से भी पूछताछ किया। परंतु रीवा एवं सतना जहां पर सरस्वती कुर्रे का लास्ट मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया गया वहां जाकर पतासाजी नहीं की।29 अगस्त से लेकर आज तक प्रमोद कुर्रे थाना पुलिस कर चुके हैं परंतु किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा। सरस्वती कुर्रे 29 अगस्त 2022 के दोपहर 2 बजे के करीब लापता हुई थी। उस वक्त उनके मोबाइल में दो नंबरों से बात हुई पुलिस उन दो नंबरों की पड़ताल कर रही है। सरस्वती कुर्रे के पति प्रमोद कुर्रे के अनुसार उनकी पत्नी हमेशा किसी से लंबी बातचीत करती थी और इससे लगता है कि सरस्वती कुर्रे किसी फेसबुकिया प्रेमी के चक्कर में पड़ गई है। लापता सरस्वती कुर्रे का मोबाइल, वॉट्सएप एवम् फेसबुक बंद है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज नेटवर्क )