Recent Posts

सरकंडा की एक महिला हुई दुष्कर्म एवं ठगी की शिकार। रेल्वे कर्मचारी श्रीमती नागमणि गुप्ता के पति बबलू गुप्ता का घृणित कार्य। पुलिस की जांच शुरू : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (23 सितंबर 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] नाम बदल बदल कर शहर एवं कई जगहों पर अपराध को अंजाम देने वाले रेल्वे कर्मचारी श्रीमती नागमणि गुप्ता के छद्म नाम वाले पति बबलू गुप्ता सरकंडा की एक संभ्रांत महिला को अपना शिकार बनाकर उनसे तीन लाख की ठगी करने के साथ ही महिला को अपने पत्नी के रेल्वे क्वार्टर बुलाकर उनकी अनुपस्थिति में कई बार दुष्कर्म करने की जानकारी आई है। प्रकरण कुछ माह पहले की है सरकंडा की एक संभ्रांत महिला को बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में एक व्यक्ति मिला वह अपने आप को शेयर मार्केट का कारोबारी बताया। और अपना नाम बबलू गुप्ता बताते हुए यह जानकारी दी कि उनकी पत्नी श्रीमती नागमणि गुप्ता बिलासपुर रेल्वे के सीनियर स्टाफ है और उन्हें रेल्वे की तरफ से क्वार्टर अलाट हुआ है। कथित बबलू गुप्ता ने सरकंडा कि उक्त महिला को बताया कि वह शेयर मार्केट का एक सफल कारोबारी है और रेल्वे के बड़े बड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उन के माध्यम से शेयर मार्केट में पैसा लगाकर डबल करवाते हैं। बातचीत कथित बबलू गुप्ता महिला को काफी प्रभावित कर दिया था और शेयर मार्केट के ऐसी ट्रिक बताएं जिससे सरकंडा में रहने वाली महिला पैसा लगाने के लिए राजी हो गई। बातों ही बातों में बबलू गुप्ता ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया था। एक दिन बबलू गुप्ता ने सरकंडा कि उक्त महिला को अपने रेल्वे के क्वार्टर में बुलाया। महिला खोजते हुए बबलू गुप्ता के रेल्वे के क्वार्टर में पहुंच गई। उस वक्त बबलू गुप्ता की पत्नी घर में नहीं थी वह ड्यूटी में गई थी। सरकारी क्वार्टर एवं बबलू गुप्ता के शान शौकत देखकर महिला काफी प्रभावित हुई और वह 3 लाख रुपए शेयर मार्केट लगाने को तैयार हो गई। कुछ ही दिनों में महिला बबलू गुप्ता को तीन लाख रुपए दे दी उसमें से कुछ नकद और कुछ बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दिया गया। उसके बाद महिला का बबलू गुप्ता के घर आना जाना लगा रहा। इस दौरान बबलू गुप्ता ने सरकंडा की उक्त महिला के साथ कई बार दुष्कर्म भी किया। कई महीने हो गए परंतु महिला द्वारा दिए गए 3 लाख का 6 लाख नहीं हुआ परंतु कथित बबलू गुप्ता का मोबाइल ऑफ हो गया। ऐसी स्थिति में सरकंडा की महिला कई बार रेल्वे क्वार्टर जाकर बबलू गुप्ता से मिलने का प्रयास किया परंतु उनकी पत्नी श्रीमती नागमणि गुप्ता ने बताया कि बबलू गुप्ता नहीं है कहीं चला गया। परेशान महिला ने एसएसपी से इसकी शिकायत की। हालांकि घटनास्थल तोरवा थाने के अधीन आता है। परंतु सिविल लाइन थाना इस प्रकरण की जांच में लगा हुआ है और जल्द ही कथित बबलू गुप्ता पुलिस के शिकंजे में होगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *