सिविल लाइन थाने की ताबड़तोड़ ड्रग एक्शन को आम जनता ने खूब सराहा। ड्रग क्वीन सुनीता निर्मलकर हैवी ड्रग स्टॉक के साथ गिरफ्तार। पुलिस की नजर जरहाभाटा के एक भवन पर : तपन गोस्वामी:[editor-in-chief ]
बिलासपुर (12 जनवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] सिविल लाइन थाने के टीआई परिवेश तिवारी की टीम आज जरहाभाटा के मिनी बस्ती में ताबड़तोड़ छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग के साथ ड्रग क्वीन सुनीता निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए ड्रग नशे में उपयोग होने वाले सप्लीमेंट है। जिसका उपयोग शरीर के लिए अति घातक है। टीआई परिवेश तिवारी को कुछ दिनों से जरहाभाटा के मिनी बस्ती में ड्रग कंसाइनमेंट होने की जानकारी मिल रही थी। टीआई श्री तिवारी ने इसकी जानकारी एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर को दी। पूरी सतर्कता एवं गोपनीयता बनाते हुए कुछ एक्सपर्ट मुखबिरी को मिनी बस्ती के ड्रग क्वीन संगीता निर्मलकर के मकान एवं दूसरे ड्रग डंपिंग एरिया में लगाया गया। आज सही सूचना मिलने पर टीआई परिवेश तिवारी अपनी टीम के साथ सुनीता निर्मलकर के घर रेड कर दिया। पुलिस द्वारा यह रेड तब मारी गई जब सुनीता निर्मलकर यह प्रतिबंधित ड्रग के स्टॉक को बेचने के लिए अन्यत्र भेज रही थी। ड्रग क्वीन सुनीता निर्मलकर को काफी मात्रा प्रतिबंधित ड्रग के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इधर सिविल लाइन पुलिस की नजर जरहाभाटा के एक भवन पर भी है। जहां पर कुछ गलत एक्टिविटीज होने की जानकारी है। सिविल लाइन पुलिस के ड्रग एक्शन को आम जनता ने खूब सराहा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ]