बिलासपुर के नए एसपी संतोष सिंह ने आज चार्ज लिया। निवर्तमान एसएसपी पारुल माथुर ने उन्हें पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। फरार अपराधियों की धरपकड़ होगी तेज। बेड परफॉर्मेंस की थाने सिविल लाइन, कोनी, तोरवा, सकरी, कोटा, मस्तूरी के साथ ही क्राइम ब्रांच में होगी बड़ी सर्जरी : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (01 फरवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] सन 2011 बैच के आईपीएस संतोष सिंह ने आज बिलासपुर जिले के एसपी का पदभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान एसएसपी पारुल माथुर ने संतोष सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर की। मूलतः यूपी के गाजीपुर निवासी संतोष सिंह यूपी के प्रतिष्ठित पत्रकार के पुत्र हैं। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस के साथ ही जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विषय में एमफिल कर यूपीएससी में अपना भाग्य आजमाते हुए सफल होकर आईपीएस बन कर अपनी पहली जॉइनिंग छत्तीसगढ़ के चैलेंजिंग प्लेस नारायणपुर एवं महासमुंद के साथ ही अनेक जगहों पर ली। बिलासपुर में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर नए एसपी संतोष सिंह अपराधों की इन्वेस्टिगेशन, अपराधों में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी, पूर्व में गंभीर अपराधों में शामिल फरार अपराधियों के विषय में भी जानकारी अपराध मुक्त बिलासपुर बनाने के लिए नए पुलिस अधीक्षक का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। गुंडा लिस्ट, पॉलिटिकल पार्टियों द्वारा संरक्षण दिए गए गुंडों बदमाशों को चिन्हित करना भी नए एसपी के लिए एक चैलेंज स्वरूप होगा। बिलासपुर में नव पदस्थ एसपी संतोष सिंह जहां भी पूर्व में पदस्थ रहे वहां पर जनचेतना का काम अव्वल नंबर पर रहा। जैसे साइबर क्राइम से बचने के उपाय, नशा मुक्ति अभियान एवं नशे के व्यापार में शामिल अपराधियों कि धरपकड़ में एसपी संतोष सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। पुलिस के प्रति जनता को विश्वास कायम करने में शहर एवम शहर से लगे थाना प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। निश्चित तौर पर नए एसपी जिले के सभी थाना प्रभारियों के परफारमेंस की भी जानकारी प्राप्त करेंगे। शहर के अंदर घटित कई गंभीर अपराधों के समय अच्छे ढंग से काम न करने वाले थाना प्रभारियों का हटना तय है। शहर के कई महत्वपूर्ण थानों में दर्ज गंभीर प्रकृति के अपराधी अभी तक फरार है और उनके फरारी में ही कोर्ट में चालान पेश हो चुका है। उनकी गिरफ्तारी में भी नए एसपी कई नए दिशानिर्देश निश्चित तौर पर जारी करेंगे। साथ ही बेड परफॉर्मेंस वाले थाने सिविल लाइन, कोनी, सकरी, तोरबा, कोटा, मस्तूरी के साथ ही क्राइम ब्रांच में बड़ी पुलिस सर्जरी के संकेत है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )