एसपी संतोष सिंह का फास्ट एक्शन। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनादर करने वाले सिरफिरे को खोज निकाला सरकंडा पुलिस। बंगाली समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (10 मार्च 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] सोशल मीडिया ने कल सरकंडा के सीपत चौक में लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदम कद प्रतिमा को अनादर करने वाले एक सिरफिरे युवक की कारगुजारियां दबने नही दिया। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस घटना को पूरे शहर को उद्वेलित कर दिया। विभिन्न संगठनों ने इस कृत्य को पुलिस की कमजोरी मानते हुए पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। परंतु आश्चर्य की बात यह है कि नेताजी की प्रतिमा को इस तरह अनादर करते हुए कई व्यक्तियों ने देखा। परंतु कोई भी इसका विरोध न करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाने में लगे हुए थे। घटना बीते कल की है परंतु सोशल मीडिया में इस घटना के वायरल होते ही शहर के नागरिक उद्वेलित हो उठे सबसे पहले इसका विरोध स्वरूप बिलासपुर बंगाली समाज एवं छत्तीसगढ़ बंगाली समाज एवं विकास समिति ने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को ज्ञापन सौंपे। एसपी श्री सिंह के त्वरित कार्रवाई के आदेश के बाद थाना सरकंडा पुलिस उस युवक को खोज निकाली जो कि एक नाबालिक है। परंतु इसके पीछे उसका क्या उद्देश्य है वह बता नहीं पाया। बिलासपुर बंगाली समाज के अभिजीत मित्रा, रीना गोस्वामी, चंदना गोस्वामी, रीता कर्मकार, मोनिका चक्रवर्ती पल्लव धर, अमित चक्रवर्ती, वरुण दास, पार्थ चक्रवर्ती, सुब्रतो मोइत्रा सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )