Recent Posts

नगर विधायक शैलेश पांडे ने उठाया बिलासपुर के जल जीवन मिशन का मुद्दा। पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने जानकारी दी कि बिलासपुर को इस योजना के लिए 107.88 करोड़ का आवंटन हुआ। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (15 मार्च 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] आज विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नगर विधायक शैलेश पांडे ने बिलासपुर के जल संकट का मुद्दा उठाया। श्री पांडे ने प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत से बिलासपुर जल संकट के संबंध में प्रश्न पूछा उन्होंने अध्यक्ष महोदय से पूछा कि बीते 2 वर्षों से जल जीवन मिशन बिलासपुर जिले को कितनी राशि आवंटित की गई थी? और कितनी कितनी राशि का टेंडर किस किस संस्थाओं को दिया गया है? नगर विधायक यह भी पूछा कि अभी तक कितने कार्य पूर्ण हुए और अपूर्ण कार्यों को पूरा करने में कितना समय लग जाएगा? नगर विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में जल जीवन मिशन द्वारा बिलासपुर जिले को 107.88 करोड़ रुपए की राशि पीएचई विभाग को आवंटित की गई है। वर्तमान में 28 कार्य पूरे हो चुके हैं। वर्तमान में 484 कार्य अपूर्ण है। और 123 कार्य की शुरुआत हो चुकी है। विधानसभा में नगर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि बिलासपुर की जल संकट को देखते हुए इस योजना को गंभीरता से पूर्ण कराने की आवश्यकता है। श्री पांडे ने बताया कि बिलासपुर में जल जीवन मिशन का कार्य संपूर्ण होने पर बिलासपुर वासियों की जल संकट की समस्या दूर हो जाएगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *