संदीपानी हाई स्कूल शांति नगर में तीन दिवसीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवेरनेस 2023 मेले का आयोजन। प्रेस मीडिया रिपोर्टर महासंघ बिलासपुर के सचिव शकील खान विशिष्ट अतिथि बने : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (18 मार्च 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर में शिक्षा का अलख जगाने वाले संदीपानी हाई स्कूल शांति नगर में तीन दिवसीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवेयरनेस मेला 2023 का आयोजन किया गया है। सफलता एवं सभी शैक्षणिक मापदंडों को पूरा करते हुए संदीपनी हाई स्कूल दिल्ली की प्रतिष्ठित एजुकेशनल संस्था जिमी एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संबद्ध है। इस शैक्षणिक संस्था का मूल उद्देश्य गांव हो या शहर अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चों को शिक्षित करना है। और इस कार्य में संस्था काफी सफल भी है। गरीब एवम कमजोर छात्रों की तरफ इस संस्था का अधिक ध्यान है। संदीपानी हाई स्कूल शांति नगर में शिक्षा कार्य में संलग्न सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शिक्षा क्षेत्र में पूरी तरह समर्पित है। वर्तमान समय में मॉडर्न एजुकेशनल टेक्नोलॉजी की भी शिक्षा जगत में बहुत मांग है। इन सभी अहर्ताओ को यहां के शिक्षक पूरा करते हैं। इस संस्था में 17 मार्च 2023 से 19 मार्च तक तीन दिवसीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवेरनेस मेले का आयोजन किया गया है। जो कि भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम की एल्डरमैन श्रीमती अजरा खान थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पूर्णिमा पिल्ले एवं शहर की हॉकी खिलाड़ी सायमा खोखर थी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पत्रकार एवं प्रेस मीडिया रिपोर्टर महासंघ के सचिव शकील खान थे। इस कार्यक्रम में सबसे आकर्षण का विषय बच्चों द्वारा बनाया गया साइंटिफिक मॉडल है। जिसके लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)