अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति बिलासपुर का भव्य एवं आकर्षक होली मिलन कार्यक्रम संपन्न। पुलिस अधीक्षक मुंगेली चंद्र मोहन सिंह थे विशिष्ट अतिथि। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (15 मार्च 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] पत्रकारों के हर दुख एवं परेशानियों के समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने वाले पत्रकारों का प्रतिष्ठित एवं प्रभावशाली संगठन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का भव्य एवं आकर्षक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 14 मार्च को छत्तीसगढ़ के धार्मिक एवं पौराणिक मूर्तिकला निर्माण के लिए विख्यात नगरी ताला में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह थे। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता रहा है। होली मिलन की इस आयोजन में कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, मुंगेली, बलौदा सहित अन्य जगहों के भी पत्रकार साथी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बिलासपुर प्रेस क्लब के सचिव इरशाद अली, बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, हरीश चौबे, वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रताप सिंह परिहार, संस्था के राष्ट्रीय महासचिव महफूज खान, प्रदेश समिति से उत्पल सेन गुप्ता, अमित संतवाणी, दीपक साहू, नीरज मखीजा, शंकर अघीजा, कोरबा से दीपक साहू, अरुण सैंडे, रायगढ़ से नवरत्न शर्मा, संजय शर्मा, अभिनव पांडे, संजय, नरेंद्र चौबे, बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्याम पाठक, दीपक अग्रवाल, लोकेश वाघमारे, संतोष, अप्पू शुक्ला, जावेद खान, डब्बू ठाकुर, नंदू भाई, गोलू कश्यप, सत्येंद्र वर्मा, सहित अनेक गणमान्य पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहां की पत्रकारों की एकता ही हमारे इस संस्था का महत्वपूर्ण उद्देश है। गोविंद शर्मा ने पुलिस अधीक्षक मुंगेली चंद्र मोहन सिंह का कार्यक्रम में अपने बहुमूल्य समय निकालकर आने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मंच से ही प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने पत्रकार अरुण सांडे को संस्था के कोरबा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )