आप के डॉक्टर उज्वला कराडे के साथ विशेष बातचीत। न सत्ता न फंड आप पार्टी के विचार, आत्मविश्वास एवं मेहनत के बल पर आम आदमी के दिलों में जगह बनाने का प्रयास कर रहे है कार्य कर्ता। 24 मार्च को प्रभारी का बिलासपुर दौरा और तब बनेगी चुनावी रणनीति : तपन गोस्वामी [editor in chief ]
बिलासपुर (20 मार्च 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] पहले दिल्ली और बाद में पंजाब और अब छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अपनी जोरदार एंट्री करने वाली आम आदमी पार्टी के पास छ ग में ना तो सत्ता है और ना ही पर्याप्त फंड। उनके पास जो है वह है आम आदमी पार्टी के ईमानदारी पूर्ण विचारधारा एवं आम आदमी से जुड़े अति महत्वपूर्ण मुद्दों को शासन-प्रशासन के सामने रखकर उनके निराकरण करने का प्रयास कर आम आदमी के दिलों में जगह बनाने का संकल्प । सन 2023 चुनावी वर्ष है। और इस वर्ष रायपुर में आयोजित होने वाले आम सभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का ज्वाइंट एक्शन हुआ और छत्तीसगढ़ में विधानसभा की चुनावी रंग बिखेर दी। इस तरह चुनाव के पहले पहले आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का दौरा भी निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में होगा। बिलासपुर में भी आम आदमी पार्टी अपनी चुनावी हलचल तेज कर दी है। आज हमने इस संबंध में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेत्री एवं समाजसेवी डॉ उज्ज्वला से बात की। तो उन्होंने बताया कि हमारे सारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण अभी ग्राउंड लेवल पर इलेक्शन मैनेजमेंट में लगे हुए हैं। बिलासपुर विधानसभा के चप्पे-चप्पे तक पहुंचने की आम आदमी पार्टी की योजना है। इस विधानसभा के सभी स्लम एरिया में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचकर वहां के मतदाताओं को कांग्रेस एवं भाजपा शासन काल के कमियों को प्रत्यक्ष एवं प्रमाणित कर बताएंगे। और उन्हें आम आदमी पार्टी की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के संबंध में समझाएंगे। विधानसभा बिलासपुर के विधायक की टिकट के संबंध में पूछे गए सवाल के उत्तर में आम आदमी पार्टी की नेत्री डॉ उज्ज्वला ने बताया कि 24 मार्च 2023 को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी के साथ ही डॉ संदीप पाठक एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव झा के आने की जानकारी है। और इस बैठक में विधानसभा चुनाव के रणनीति बनने की संभावना है। पेशे से गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ उज्ज्वला ने अपने डॉक्टरी विद्या का उपयोग मरीजों के साथ ही आम मतदाताओं के नब्ज टटोलने के लिए कर रही हैं। हमने उनसे पूछा कि मतदाताओं विशेषकर युवा शिक्षित मतदाता का एक वर्ग ना तो कांग्रेस से खुश है और ना ही बीजेपी से। लगातार वह नोटा का बटन दबाते आ रहे हैं। तो क्या इस बार उनकी रुझान आम आदमी पार्टी के तरफ है? और क्या ईवीएम नोटा का बटन इस बार आम आदमी पार्टी की ओर जाएगी। तो इस पर आप पार्टी की नेत्री डॉ उज्ज्वला का कहना था कि हमारा भी फोकस उस और है और यह प्रयास किया जा रहा है कि ऐसे शिक्षित एवं युवा मतदाताओं को आम आदमी पार्टी के नीति रीति से पहचान करा कर आपका बटन दबाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )