क्राइम पेट्रोल सीरियल से क्राइम से बचना नहीं बल्कि हत्या करने का तरीका सिखाया। दीपक यादव मर्डर मिस्ट्री पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा ली : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (16 अप्रैल 2023 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] हाई कोर्ट के पास स्थित होटल सेंटर प्वाइंट के पीछे 14 अप्रैल को लावारिस हालत में पड़ी स्कूल वैन चालक दीपक यादव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने मात्र 24 घंटे में ही सुलझा ली। आज इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि स्कूल वैन चालक दीपक यादव की हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई। पहले दीपक यादव का परिवार सरकंडा के नूतन चौक में साइकिल दुकान करते थे। इसके बाद वह स्कूल वैन चलाने का काम करते थे। इसके अवैध संबंध की जानकारी दीपक के चचेरे भाई को हुई। तो ये अपने प्रेमिका के साथ मिलकर दीपक यादव की हत्या कर दी। पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम को चकमा देने के लिए हत्यारों ने घटनास्थल पर शराब की बोतल एवं कुछ ऐसी चीजें रख दी जिससे पुलिस डॉग भटक जाए। और हुआ भी कुछ ऐसे। लाश मिलने के बाद पुलिस ने डॉग का सहारा लिया परंतु वह एक शराब दुकान के पास जाकर रुक गया। इसके बाद पुलिस ने मैनुअल इन्वेस्टिगेशन का सहारा लिया और गोपनीय जानकारी एवं मृतक की प्राइवेट हिस्ट्री निकाली जिससे इस हत्याकांड से पर्दा उठ गया। इस हत्याकांड में एक महिला सहित दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )