Recent Posts

विधानसभा चुनाव 2023 की प्रारंभिक बैठक कलेक्टर सौरभ कुमार ने ली। स्पष्ट निर्देश अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सॉफ्टवेयर पुरानी सूची पर नहीं बल्कि अपडेट सूची पर बनेगी : तपन गोस्वामी [ editor in chief]

1 min read

बिलासपुर (25 जुलाई 2023 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] प्रशासनिक गलियारों में विधानसभा चुनाव 2023 की प्रारंभिक तैयारियां आज से शुरू हो गई है। इस वर्ष नवंबर एवं दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है। और संभवत अक्टूबर माह से पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इस बार विधानसभा चुनाव में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूचियों की एंट्री पुराने सॉफ्टवेयर में नहीं बल्कि नए सॉफ्टवेयर में करनी होगी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने यह भी कहा कि किसी भी दिवंगत एवं अन्य जिलों में स्थानांतरित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नाम सॉफ्टवेयर में एंट्री न हो। इससे बाद में परेशानियां होती है। देर रात चलने वाले मत दानों एवं उनसे आने वाले दिक्कतों के संदर्भ में अनुभवी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सलाह लेने की बात कही गई। जल्द ही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से भी कई विषयों में चर्चा करने की बात कही गई। बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *