कांग्रेस भवन में प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ की उपस्थिति में कांग्रेस के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता बैजनाथ चंद्राकर ने यह क्यों कह दिया कि सरकार बनने का अनुमान धोखा भी हो सकता है। उन्होंने सन् 2018 में बीजेपी की ओवर कॉन्फिडेंस की याद दिला दी : तपन गोस्वामी [ editor in chief]
बिलासपुर (18 अप्रैल 2023) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] सन 2023 चुनावी वर्ष है। सभी राजनीतिक पार्टियां धीरे-धीरे सक्रिय हो रही है। छ ग में दो प्रमुख राजनैतिक पार्टियां सत्ताधारी कांग्रेस एवं विपक्ष की बीजेपी अघोषित रूप से चुनावी समर में कूद चुकी है। दोनों पार्टियों कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सक्रिय हो चुकी है। दोनों राजनीतिक पार्टियां संगठन की ओर अधिक ध्यान दे रही है। कांग्रेस के पास सत्ता है इस कारण उन्हें दोनों तरफ यह सोच कर ध्यान देना है कि सत्ता से कहीं संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नाराज तो नही हो रहे है? कांग्रेस अपने पुराने एवं अनुभवी नेताओं को आम जनता के मन टटोलने के लिए लगा दिया है। इधर एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र की सर्वे कांग्रेस जनों की नींद उड़ा दी है। मीडिया सर्वे में कहा गया है कि कांग्रेस के अधिकतर विधायकों के कामकाज से जनता नाखुश है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि साढ़े चार वर्षों के कांग्रेस अपने कार्यकाल में गुटीय लड़ाई को चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उन जन उपयोगी योजनाओं की जिनकी तारीफ स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार कर चुके है परंतु कांग्रेस जन उन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों के पास पहुंचाने में असफल रहे। छ ग में किसान एक अति संवेदनशील मुद्दा है। स्वयं मुख्यमंत्री किसान परिवार के होने के साथ ही एक सफल किसान भी है। परंतु बिलासपुर में लगातार सहकारी बैंक में धोखाधड़ी की घटनाएं हो रही है। इसी बैंक की एक महिला कर्मी एवं उनके साथी ने मिलकर किसानों के खातों से करोड़ों रुपए का आहरण कर लिया। जिससे किसानों के खाते में अभी भी रकम जमा नहीं हो रहे हैं। जिससे किसान काफी परेशान है और यही स्थिति आगामी विधानसभा चुनाव में विपरीत परिस्थिति निर्मित कर सकती है। बैजनाथ चंद्राकर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के साथ ही बहुत ही अनुभवी एवं बेदाग नेता है। चुनावी रणनीति बनाने में भी बैजनाथ चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ की सभा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कहीं जो कि भारतीय जनता पार्टी के सन 2018 के चुनाव में हार का एक महत्वपूर्ण कारण बना। और वह है ओवर कॉन्फिडेंस। श्री चंद्राकर ने स्पष्ट रूप से कह दिया की आगामी विधानसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस को धोखा भी मिल सकती है। इसका मतलब यह नहीं है कि बैजनाथ चंद्राकर कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित कर रहे है या कोई पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं। वे बहुत अनुभवी नेता है गांव की राजनीति से आए श्री चंद्राकर के विषय में आम जनता को यह पता है कि वे किस तरह मेहनत करके कांग्रेस की जड़ को मजबूत किए। सहकारिता के क्षेत्र में श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन उपयोगी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का सफल प्रयास भी किया। यदि कांग्रेस पार्टी के मंत्री, पदाधिकारी अभी से चुनावी काम में भिड़ जाए तो चुनाव जीतने में कोई धोखा नहीं होगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )