सावधान! आम जनता मो.न. 8054896706 से फोन पे में सावधानी बरते। मिनोचा कॉलोनी के फर्जी सीआईएसएफ ऑफिसर बबलू कुमार से सावधान। घर के करीब साढ़े चार लाख रुपए से अधिक के सामान बेचने के नाम से कर रहा है ठगी : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (30 अप्रैल 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] आजकल समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में एक विज्ञापन प्रसारित हो रहा है जिसमें बबलू कुमार नामक एक व्यक्ति जो अपने आप को एनटीपीसी सीपत प्लांट का रिटायर्ड सीआईएसएफ अधिकारी बताता है। और अपना स्थाई निवास बिलासपुर के ही मिनोचा कॉलोनी बताता है। विज्ञापन के अनुसार इस बबलू कुमार के पास कुछ महीना पहले खरीदे गए घर का कीमती सामान ए सी, फ्रिज, सोफा कम बेड, डबल बेड, मॉड्यूलर किचन, हौंडा जनरेटर सेट, होंडा एक्टिवा सहित अन्य कीमती सामान है और वह सेकंड हैंड की कीमत में बेचना चाह रहा है। रिटायर्ड सीआईएसएफ अधिकारी इन सामानों को इस लिए बेच रहा है क्योंकि वह बिलासपुर छोड़कर जा रहा है। सामानों की कीमत साढ़े चार लाख रुपए से ऊपर है। विज्ञापन में सभी सामानों के फोटोग्राफ्स भी दिया गया है। बताया जा रहा है कि सामान खरीदने वालों को घर पहुंच सेवा दी जाएगी। और सामानों की कुल कीमत का 20% की राशि का भुगतान पहले करना पड़ेगा। और ठगी की शुरुआत यहीं से होती है। और पैसे का लेन देन कथित बबलू कुमार के मो. न. 8054896706 पर फोन पे करने की बात कही गई। आज सुबह राज्य विपणन संघ के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया में यह विज्ञापन देखें। और वहां दिए गए नंबर पर बात की तो फोन कथित बबलू कुमार ने उठाया। और उसने अपना परिचय एक्स सीआईएसएफ अधिकारी एवं लास्ट पोस्टिंग एनटीपीसी सीपत बताया। सामान को देखने के बाद विपणन अधिकारी को सामान पसंद आ गया। साढ़े चार लाख रुपए से ऊपर का सामान था। कथित बबलू कुमार ने 20% एडवांस की मांग करते हुए अपना मोबाइल नंबर 8054896706 पर फोन पे करने के लिए कहा। और साथ ही एक लिंक भेजा। परंतु राज्य विपणन संघ के अधिकारी की पत्नी जो की बैंक में एक ऑफिसर है अपने पति के मोबाइल एक्शन को देख रही थी। वहां से बबलू कुमार ने एक रुपए क ट्रांजैक्शन किया एक लिंक आई। परंतु विप्राण संघ के अधिकारी की पत्नी मोबाइल उनसे लेकर सुरक्षित रखा और क्लिक नहीं किया। उधर से बार-बार कथित बबलू कुमार का फोन आ रहा था और पैसे ट्रांसफर करने के लिए बोल रहे थे। परंतु ऐसा नहीं हुआ। बाद में जानकारी यह आई की कथित बबलू कुमार ठीक उसी मॉड्स ऑपरेंडी के तहत ठगी करता है जिस तरह से नाइजीरियन ठग गिफ्ट सामान देने के नाम से ठगी करता था। जानकारी आ रही है कि कथित बबलू कुमार ने भी कई लोगों से लाखों की ठगी की है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )