शहर के वरिष्ठ पत्रकार पवन गोयल ने अपने विशेष मुलाकात में अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया से की विशेष चर्चा। श्री तोगड़िया ने कहा की 15 वर्षों तक सत्ता में काबिज रहे बीजेपी ने राम गमन पथ क्यों नहीं बनाई? तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (07 मई 2023 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] कुछ दिन पहले शहर में अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया का बिलासपुर आगमन हुआ। बे शहर के प्रतिष्ठित करण गोयल के विशेष आग्रह वे पर बिलासपुर पधारे थे। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार पवन गोयल से उनकी विशेष मुलाकात हुई। हिंदुत्व और अन्य गंभीर विषयों पर भी श्री तोगड़िया ने चर्चा की। पत्रकारिता के संबंध में श्री तोगड़िया ने बताया कि पत्रकारिता वास्तविकता के धरातल पर होनी चाहिए। सुनी सुनाई बात को समाचार बना देना या किसी एक राजनीतिक पार्टी के विषय में समाचार प्रकाशित करना पत्रकारिता नहीं है। श्री तोगड़िया ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं कोई भी धर्म कट्टरता का समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो उन्होंने राम गमन पथ क्यों नहीं बनाई? हम सभी राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर बात करते हैं जो राम की सेवा करेगा हम उसका सम्मान करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार पवन गोयल ने छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के संदर्भ में श्री तोगड़िया से प्रश्न किया तो उन्होंने बताया कि आजकल सोशल मीडिया का युग है। जो कल हम सुबह समाचार पत्र में पड़ेंगे वह घटना के 10 मिनट बाद ही हमें मिल जाती है। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकार सही मायने में बहुत मेहनत करते हैं। भाषाओं पर भी इनकी अच्छी पकड़ है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )