आम आदमी पार्टी शहीद स्मारक के अव्यवस्था का हृदय स्पर्शी मामला उठाया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री हुपेंडी ने कहा कि भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बन रही बस्तर शहीद स्मारक के लिए कांग्रेस की वर्तमान सरकार जिम्मेदार : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (06 मई 2023)[तपन गोस्वामी द्वारा ] प्रदेश के आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस सरकार की भ्रष्टाचार पर जबरदस्त प्रहार कर रही है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी इरफान सिद्दीकी द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया कि आज कांग्रेस हर स्तर पर भ्रष्टाचार से ओतप्रोत है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गई है। भ्रष्टाचारी कांग्रेस ने शहीदों के स्मारक को भी नहीं छोड़ा। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा की प्रदेश के कांग्रेस सरकार प्रदेश के 1100 जवानों के शहादत का अपमान कर रही है। श्री हुपेंडी ने कहा की बस्तर में नवनिर्मित शहीद स्मारक में हमारे 1100 वीर शहीदों को बलिदान की मर्मस्पर्शी कहानी जुड़ी हुई है। इस शहीद स्मारक में पूरे प्रदेश की जनता की आस्था जुड़ी हुई है। परंतु वर्तमान भूपेश सरकार आस्था के साथ खिलवाड़ कर शहीदों के मंदिर का निर्माण में भारी लापरवाही बरत रही है जिस से निर्माण काफी कमजोर हो रहा है। 6 माह के भीतर शहीद स्मारक के निर्माण में 1 करोड़ रुपए लग चुके हैं। परंतु अभी तक स्मारक सही ढंग से नहीं बन पाया। आम आदमी पार्टी ने कहा कि कांग्रेस सरकार कि शहीदों के प्रति इस तरह का कार्य काफी निंदनीय है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )