आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री एवम राज्य सभा सदस्य डॉ संदीप पाठक का बड़ा बयान। छ ग में नकली शराब दुकानों से बेचकर सरकार ने की दो हजार करोड़ का घोटाला : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (08 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले एवम प्रवर्तन निदेशालय के एक्शन से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है। प्रदेश में सत्ता में काबिज कांग्रेस सरकार की आलोचना प्रायः सभी विपक्षी पार्टियां कर रही है। आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ संदीप पाठक ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए हैं। डॉ संदीप पाठक का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्नाटक में जाकर प्रधानमंत्री, अडानी और 40% कमीशन के मामले में सवाल पूछते हैं? लेकिन छत्तीसगढ़ में दो सौ करोड़ रुपए का शराब घोटाला हो गया उस पर वे कुछ नहीं बोल रहे हैं। डॉ संदीप पाठक ने ट्वीट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नकली शराब को सरकारी शराब दुकान से बेचकर नेता एवं अधिकारी मिलकर दो हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग की है। डॉ पाठक ने इस प्रकरण में राहुल गांधी की भूमिका की भी जांच करने की बात कही है। डॉ पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस पार्टी का एटीएम है और इसका उपयोग एवं दुरुपयोग खुलकर किया जा रहा है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )