कुश्ती संघ के विवाद में बिलासपुर के खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी ताकत। धरने पर बैठे खेल संघ के पदाधिकारी गण। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव (महिला विंग) श्रीमती अनुभा शर्मा ने किया खिलाड़ियों का समर्थन : तपन गोस्वामी [ editor-in-chief ]
बिलासपुर (08 मई 2023) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] दिल्ली स्थित जंतर मंतर में कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों का आक्रोश अब बढ़ता ही जा रहा है। महिला पहलवान पिछले कई दिनों से आंदोलन पर हैं। इनके समर्थन में बिलासपुर के विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने भी कंपनी गार्डन में धरने देकर दिल्ली में आंदोलन पर बैठे पहलवानों का समर्थन किया। इस दौरान बिलासपुर के खिलाड़ियों ने दिल्ली में बैठे पहलवानों के समर्थन में नारे लगाए। यह उल्लेख करना उचित है कि जंतर मंतर में आंदोलन में बैठे पहलवानों द्वारा विनेश फोगाट, साक्षी मलिक एवं बजरंग पुनिया को कुश्ती संघ से हटाने की मांग की। पहलवानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव ( महिला विंग ) श्री मती अनुभा शर्मा ने भी पहलवानों के आंदोलन का समर्थन किया। आंदोलन में कुश्ती संघ के महेश दुबे (टाटा महाराज) , राजीव शुक्ला, हॉकी संघ से रोहित बाजपेई, कबड्डी संघ से शंकर यादव, कराते संघ से राम पुरी गोस्वामी, बेस वॉल संघ से अख्तर खान, स्केटिंग संघ से निलेश मधेवार एवम वॉलीबॉल संघ से अजय श्रीवास्तव मौजूद थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )