Recent Posts

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के बाद भूपेश सरकार पर लगे दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के बाद बीजेपी महिला मोर्चा ने किया जंगी प्रदर्शन। पुलिस द्वारा काफी छीना झपटी के बाद भी भूपेश एवं लखमा का जलाया गया पुतला: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (08 मई 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] छत्तीसगढ़ में विगत 4 वर्षों से भूपेश बघेल की सरकार दो हजार करोड़ के शराब घोटाला किया है। ईडी की जांच में यह मामला उजागर हुआ है। इस संबंध में ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भी घोटाले की बात कहीं। शराब घोटाला उजागर होने पर पूरे प्रदेश के संभागीय मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा जंगी प्रदर्शन किया गया। इसी के तहत आज बिलासपुर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मुख्यालय में एक विशाल रैली निकालकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैंड चौराहे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा के पुतले का दहन किया गया। पुलिस द्वारा पुतले छीलने का जबरदस्त प्रयास किया गया परंतु वह सफल नहीं हो पाए। पुतला दहन के बाद महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री पुनीता डेहरिया ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा की भूपेश बघेल की सरकार जब से आई है तब से प्रदेश में घोटाला, लूटमार, हत्या की घटना, अपहरण, बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। शराब घोटाले के मामले में तो भूपेश सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अभी तक ईडी ने 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में गिरफ्तारियां की हैं अभी मामला और भी बढ़ेगा। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरण में हैं और आगे एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। अपने घोषणापत्र में शराबबंदी लागू करने वाली सरकार खुद शराब की बिक्री और एवं साथ में घोटाले को बढ़ावा दिया है। भाजपा महिला मोर्चे के नेत्रियों ने कहा कि भूपेश बघेल सत्ता में बैठने का अपना नैतिक अधिकार खो चुके हैं इस कारण उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। महिला मोर्चा की जिला महामंत्री गायत्री साहू ने शराब में नकली होलोग्राम का मामला उठाया। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र शवन्नी, बेलसरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, भाजपा जिला महामंत्री मोहित जयसवाल, जिला मंत्री अवधेश अग्रवाल, रामू साहू, एस कुमार मनहर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी, घनश्याम, मनोहर राज, विक्रम सिंह, महाराज सिंह नायक, उमेश यादव, गायत्री साहू, गायत्री दुबे, नीरजा सिन्हा, नंदनी साहू, पुष्पा वैष्णव, मंजू साहू, प्रभा विश्वकर्मा, गिरजा मंडलोई, ममता छत्री, सीलम विश्वकर्मा, सरोज साहू, जया पांडे, शोभा कश्यप, कंचन दूसेजा, चंदना गोस्वामी, रजनी यादव, शीतल विश्वकर्मा, लक्ष्मी साहू, श्रद्धा जैन, अमृता कौशिक, उषा गोस्वामी, सविता धीवर, पूनम शुक्ला, मंजू टंडन, माया पमनानी, पुष्पा सारथी, रीना गोस्वामी, लोकेश्वर राठौर, मीना गोस्वामी, किरण सिंह, उषा यादव, प्रिया चक्रवर्ती, कविता वर्मा, दीपिका दुबे, पूनम पैकरा, अन्नू प्रजापति, सरिता कामढ़े, रेखा, नीलम गुप्ता, नीता साहू, लिली मलिक, सुनीता चौधरी, बीना भारद्वाज, मंजुला सिंह, दीपशिखा यादव, सपना किरण, कुमारी भाई, सरिता सारथी, सपना किरण, प्रभा तिवारी, नारायण गोस्वामी, रिंकू मित्रा, केदार खत्री, अनमोल झा, धनंजय गोस्वामी, रितेश अग्रवाल, दिनेश देवांगन, मोनू रजक, ऋषभ चतुर्वेदी, महर्षि बाजपेई, जगदीश जिज्ञासी, केतन वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *